India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Jaipur News: राजस्थान के जयपुर जिले के रेनवाल के शहीद बलबीर सिंह मीणा पंचतत्व में विलीन हो गए। शहीद बलवीर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव अभयपुरा में किया गया। बलबीर सिंह मीणा के बेटे चेतन सिंह ने शहीद पिता को मुखाग्नि दी। शहीद का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही परिवार बिलख उठा।
जयपुर जिले के रेनवाल क्षेत्र के बीएसएफ के जवान बलवीर सिंह मीणा छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान करंट लगने से शहीद हो गए। गुरुवार को पैतृक गांव अभयपुरा में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया। शहीद के बेटे चेतन सिंह ने पिता को मुखाग्नि दी। बीएसएफ के जवान शहीद बलबीर का पार्थिव शरीर लेकर पैतृक गांव पहुंचे, जहां जगह-जगह लोगों ने शहीद बलबीर सिंह मीणा को श्रद्धांजलि दी और जयकारे भी लगाए। शहीद का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । शहीद बलबीर सिंह मीणा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
रेनवाल थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में बीएसएफ की 178 वीं यूनिट में तैनात बलवीर सिंह मीणा की ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मौत हो गई थी। उन्हें शहीद का दर्जा दिया गया. जवान की मौत की खबर से बलबीर सिंह मीणा के गांव में सन्नाटा पसर गया था। गुरुवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहे।
शहीद बलबीर सिंह मीणा का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा। यहां शहीद बलबीर सिंह मीणा को तिरंगे में लिपटा देख परिजन रो पड़े। जिसके बाद पैतृक अभयपुरा में जवान को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान फुलेरा विधायक विद्याधर सिंह चौधरी, उपखंड अधिकारी अभिमन्यु सिंह कुंतल, तहसीलदार ममता यादव, जोबनेर पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र सिंह, पटवारी, गिरदावर सहित हजारों गांव के लोग मौजूद रहे।
शहीद बलबीर सिंह का शव रेनवाल क्षेत्र में पहुंचने पर लोगों ने बीएसएफ के वाहनों पर फूल बरसाकर श्रद्धांजली दी। साथ ही ‘भारत माता की जय’, ‘शहीद जवान बलबीर सिंह मीणा अमर रहे’ के नारे लगाए। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को गांव अभयपुरा ले जाया गया। शहीद का पार्थिव शरीर देख उनकी पत्नी, बेटा-बेटी और परिजन बिलख उठे। गांव के लोगों की आंखें नम हो गई।
Rajasthan News: मोदी सरकार पर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किया हमला, कही ये बात
India News(इंडिया न्यूज), Darshan Rawal Marrige Photos: फेमस सिंगर दर्शन रावल ने अपनी लॉन्ग टाइम…
India News(इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाक सीमा के पास एक…
India News(इंडिया न्यूज) MPPSC Exam 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा…
India News(इंडिया न्यूज) Operation Chakarvyuh: वाराणसी में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशन में चल…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेले की शोभा हैं,यहां सेक्टर 20 में मौजूद सनातन…
India News(इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में छात्र…