India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur News: यह घटना न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है, बल्कि यह समाज में धार्मिक स्थलों के प्रति बढ़ती उदासीनता और असंवेदनशीलता को भी दर्शाती है। जयपुर में गोविंददेवजी मंदिर और आमेर के कनक बिहारी मंदिर जैसे स्थल धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व रखते हैं। ऐसे स्थानों पर नॉनवेज परोसना धार्मिक आस्थाओं और मान्यताओं का स्पष्ट उल्लंघन है। इसके बाद भी धार्मिब भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला मामला राजस्थान के जयपुर से सामने आया है। चलिए जानते हैं आखिर मामला क्या है?
यह है पूरा मामला
राजस्थान के जयपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि, आमेर शहर के पुराने गोविंददेवजी मंदिर के सामने अचानक उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब यहां पर नॉनवेज पार्टी देखी गई। यहां पुराने गोविंददेवजी मंदिर के सामने बने गार्डन में नॉनवेज पार्टी रखी गई और बाहर से आए पर्यटकों को भोजना में परोसा गया। ऐसे में मंदिर के गार्डन में नॉनवेज परोसने से स्थानीय और अन्य श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं काफी आहत हुई है।
यहां पर सवाल यह उठता है कि गार्डन को लीज पर देने से पहले इस गार्डन के मालिक ने पार्टी के नियमों को नहीं बताया। यहां गार्डन में किस तरह की पार्टी कर सकते है किस तरह की पार्टी पर रोक है ऐसे नियमों के बारे में पहले से बता देना चाहिए था। जिसे बड़ी लापरवाही के तौर पर देखा जा रहा है।
धार्मिक स्थलों का करना चाहिए सम्मान
पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को धार्मिक स्थलों और उनसे जुड़े स्थलों का सम्मान करने के लिए जागरूक किया जाए। इस घटना को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। प्रशासन की समय पर कार्रवाई और जागरूकता ही इस तरह की घटनाओं को दोबारा होने से रोक सकती है।