India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jaipur News: कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉफ्रेंस गठबंधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हमला। सीएम भजनलाल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए सवाल पूछा, क्या कांग्रेस जम्मू कश्मीर में धारा 370 फिर से लाना चाहती है?।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। शनिवार को नेशनल कॉफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन का एलान किया है। जिसके बाद माहौल राजनिती माहौल गरम हो गया। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर में एक प्रेस कॉफ्रेंस में कांग्रेस पर जोरदार हमले किए।
धारा 370 को लाना चाहती
कांग्रेस-नेशनल कॉफ्रेंस गठबंधन पर अपनी नाराजगी जताते हुए सीएम भजनलाल ने कांग्रेस से पूछा क्या वह जम्मू-कश्मीर में फिर से धारा 370 को लाना चाहती है। सीएम भजनलाल शर्मा ने आगे कहा 370 के हटने से दलित, एससी, एसटी के लोग जो जम्मू-कश्मीर में रहते हैं, उनको आरक्षण का लाभ मिल रहा है। क्या कांग्रेस पार्टी उनको ख़त्म करना चाहती है?।
कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी
सीएम भजनलाल शर्मा यहीं नहीं रुके लगातार कांग्रेस पार्टी से प्रश्न पूछ रहे थे। सीएम ने कहा कांग्रेस फिर से घाटी में रक्त संचार करने के समर्थन में है क्या? जिन लोगो ने युवाओं को Ak-47 देने का काम किया, आज कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है।
जवानों ने अपना बलिदान दिया
सीएम भजनलाल ने कहा कि धारा 370 हटाने के लिए जवानों ने अपना बलिदान दिया। जिसमें ढेर सारे जवान राजस्थान से आते हैं। इस वजह से राजस्थान की जनता के मन में कई सवाल आ रहें हैं। क्या कांग्रेस पार्टी हमारे दलित भाई, बकरवाल गुर्जर और पहाड़ियों का आरक्षण छिनना चाहती है। धारा 370 हटने से जमू-कश्मीर की परिवारवादी पार्टियों पर भ्रष्टाचार की लगाम लगी है, क्या कांग्रेस पार्टी उसे खत्म करना चाहती है।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 18 सितम्बर, 25 सितम्बर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। मतगणना चार अक्टूबर को होगी। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 90 सीटें हैं।