India News RJ (इंडिया न्यूज)Jaipur News: राजस्थान में पर्यटन से जुड़े उद्योगों को अब सिंगल विंडो क्लीयरेंस मिलेगा। राजस्थान पर्यटन यूनिट नीति के फ्रेम वर्क के संबंध में पर्यटन भवन में मंगलवार को आयोजित बैठक में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इसके निर्देश जारी कर दिए। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं द्वारा संचालित होमस्टे को इन्सेटीवाइज किये जाने के भी निर्देश दिए।
पर्यटन भवन में ली अधिकारियों की मीटिंग
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार को पर्यटन भवन में राजस्थान पर्यटन इकाई नीति के संबंध में बैठक की। इस बैठक में उन्होंने पर्यटन से जुड़े उद्योगों को सिंगल विंडो क्लीयरेंस देने और महिलाओं द्वारा संचालित होमस्टे को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए। दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने की दिशा में लक्षित कार्य किए जा रहे हैं। दीया कुमारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य सरकार की बजट घोषणा के क्रियान्वयन में आने वाली बाधाओं को दूर कर जनहित में विकास कार्यों को संभव बनाने के लिए काम करें।
उपमुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश
राजस्थान पर्यटन यूनिट नीति के संबंध में एजेंसी की ओर से प्रस्तुतिकरण दिया गया। प्रस्तुतिकरण में भारत में पर्यटन के क्षेत्र में अन्य राज्यों के साथ राजस्थान की तुलना के बिंदुओं पर चर्चा की गई। दीया कुमारी ने राज्य में कौशल विकास के जो पहले स्थापित इंस्टीट्यूट हैं, उनको प्रशिक्षण हेतु ज्यादा से ज्यादा अवसर दिए जाने के निर्देश दिए।