India News (इंडिया न्यूज़),Mohd Raza Ullah,Jaipur News: जयपुर रेलवे पुलिस के जवान की तरफ से गोलीकांड में मारे गए राजधानी जयपुर के भट्टा बस्ती इलाके के मोहम्मद असगर अली परिवार को राजस्थान की कांग्रेस सरकार की तरफ से सही ढंग से मुआवजा नहीं मिलने की वजह से अब विरोध बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल पिछले शुक्रवार को मुस्लिम समाज की तरफ से भट्टा बस्ती इलाके से मुख्यमंत्री निवास तक कूच का ऐलान किया गया था। इस कूच को देखते हुए प्रशासन ने वार्ता के लिए समाज के लोगों को बुलाया था, जिसके बाद आश्वासन दिया गया था कि सरकार की तरफ से आप लोगों को अच्छी मदद की जाएगी।
इसके बाद आज राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेश जोशी 5 लाख का चेक लेकर पीड़ित परिवार के पास पहुंचे थे, इस दौरान वहां पर मौजूद परिजनों और समाजसेवी पप्पू कुरैशी ने कहा कि हम लोगों से सरकार की तरफ से जो आश्वासन दिया था उसी के तहत 20 लख रुपये की सहायता दी जाए। इसके बाद वहां पर विरोध बढ़ गया और वहां पर मौजूद अधिकारियों ने सभी लोगों को समझाया।
समाजसेवी पप्पू कुरैशी ने बताया कि पूरे मामले को लेकर हम लोगों से अधिकारियों की वार्ता हुई थी और हम लोगों को आशवासन दिया की मृतक मोहम्मद असगर के परिवार को सरकार की तरफ से 20 से 25 लख रुपये की सहायता दी जाएगी, लेकिन किसी भी तरह से कोई सहायता ढंग से नहीं देने की वजह से हम लोगों में काफी रोष है, यदि राजस्थान सरकार की तरफ से 20 लाख रुपये नहीं देते हैं तो हम जेब से 21 लख रुपये मृतक असगर अली के परिवार को देंगे।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav on BR Ambedkar Row: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के…
India News (इंडिया न्यूज), Kuno National Park: श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क के जंगल में…
India News (इंडिया न्यूज), Pali News: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज़),Sunny Leone In Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना में…
PM Modi Writes A Letter To Ashwin: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अश्विन…
India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 37 साल…