India News (इंडिया न्यूज), Jaipur: अजमेर रोड के भांकरोटा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए टैंकर ब्लास्ट हादसे पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहरा शोक व्यक्त किया। शनिवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने घटना को “दुर्भाग्यपूर्ण, दर्दनाक और कभी न भुलाने वाली” करार दिया। उन्होंने कहा, “पीड़ितों की जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और दिवंगतों के परिवारों को इस कठिन समय में धैर्य मिले। हम सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।”

क्या है कांग्रेस के 4U

संसद में हाल ही में हुए घटनाक्रम को लेकर शेखावत ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने पार्टी के आचरण को चार ‘U’— अनवांटेड (अनावश्यक), अनएक्सपेक्टेड (अप्रत्याशित), अनडिजाइर्ड (अवांछित) और अनएक्सपेक्टेबल (अनपेक्षित)—से परिभाषित किया। उन्होंने कहा, “75 साल के लोकतंत्र में यह व्यवहार अक्षम्य है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।”

महाकुंभ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा त्यौहार

प्रयागराज में अगले माह शुरू होने वाले महाकुंभ मेले पर मंत्री ने कहा, “महाकुंभ में 45 दिन के भीतर 45 करोड़ से ज्यादा लोग पहुंचेंगे। यह मानव सभ्यता का सबसे बड़ा आयोजन होगा।” उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए काम कर रही हैं, ताकि देश-विदेश से आने वाले लोग ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का अनुभव कर सकें।

युवा पीढ़ी ही भारत का भविष्य

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में ‘पधारो म्हारे देश भारत’ सम्मेलन के दौरान मंत्री शेखावत ने कहा, “भारत की ताकत उसकी युवा पीढ़ी की ऊर्जा और नवाचार में है। प्रधानमंत्री मोदी के ‘अमृतकाल’ के विजन के तहत हमें राष्ट्र निर्माण के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे।” उन्होंने ‘क्लीन एयर एंड ब्लू स्काईज’ अभियान की सराहना की, जिसमें 50,000 फलदार वृक्ष लगाने का लक्ष्य है।