India News (इंडिया न्यूज़),Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर जिले में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब तेज धमाके की गूंज सुनाई दी। दरअसल जैसलमेर का सीमावर्ती गांव खारिया में अचानक बम की गूंज सुनाई दी। जिससे लोग डर गए। जिसके बाद । सेना की कोणार्क कोर के बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किया। इस दौरान सेना की बैटल एक्स डिवीजन के अधिकारी और जवान मौजूद रहे। भारत-पाकिस्तान सीमा के तनोट थाना क्षेत्र के खारिया गांव के इलाके में ये बम मिला था, जिसे बम निरोधक दस्ते ने गांव से दूर ले जाकर सुनसान इलाके में डिस्पोज कर दिया। बम डिफ्यूज होने के बाद यहां के लोगों ने राहत की सांस ली।
23 अक्टूबर को चरवाहे को मिला था बम
तनोट थाना प्रभारी ओमकरण ने बताया कि 23 अक्टूबर को ग्रामीणों ने पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों को बम की सूचना दी थी। ग्रामीणों ने बताया था कि एक चरवाहे को सुनसान इलाके में जमीन की सतह पर कोई वस्तु मिली है। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह जिंदा बम था। जिसके बाद रेत से भरे बैग से बम को सुरक्षित किया गया और गार्डर बैठा दिया गया। बम को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को पत्र भेजा गया।
KBC Junior: नौवीं कक्षा के छात्र ने KBC हॉट सीट में बनाई जगह, परिवार और शहर का किया नाम रोशन
सीमावर्ती इलाकों में अक्सर मिलते हैं ऐसे बम
सबसे पहले सेना के जवानों ने बम को तारों से जोड़ा। उसके बाद रिमोट की मदद से बम को निष्क्रिय किया गया। इस दौरान जोरदार धमाके के साथ बम फट गया। हालांकि सेना ने बम को मिट्टी के अंदर सुरक्षित रख दिया था, ताकि बम फटने के बाद कोई नुकसान न हो। बताया जा रहा है कि सीमा के तनोट इलाके में मिला जिंदा बम भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय का हो सकता है। सीमावर्ती इलाकों में ऐसे कई बम लगातार मिलते रहते हैं।
UP News: बिजनौर में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप! दंपति समेत बेटे की बेरहमी से हत्या