India News (इंडिया न्यूज), Jaisalmer Accident News: राजस्थान के जैसलमेर के सम गांव में बीती रात सड़क हादसे में एक बाईक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं, 3 अन्य लोग गंभी रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है. मृतक युवक का नाम मुश्ताक (23) बतीयी जी रही है फिलहाल मुश्ताक का शव जवाहिर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है.
जानकारी के अनुसार, हादसा सम और कनोई गांव के बीच में हुआ है. सड़क पर काम चल रहा है हादसा-सम और कनोई गांव के बीच में हुआ है. वहां सड़क का काम चल रहा है जिस वजह से सिंगल रोड पर ट्रेफिक डायवर्त किया गया है. तेज रफ्तार एक गाड़ी ने बाइक पर सवार दो युवकों को टक्कर मारी और सामने से आ रही गाड़ी से भिड़ गई। हादसे में मुश्ताक नमक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
बाइक पर सवार एक अन्य युवक शौकत खान घायल हो गया. दोनों कारों के चालक भी घायल हो गए। तीनों को उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है. दुर्घटना में शामिल वाहनों को जब्त कर लिया गया है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.
दुर्घटना होते ही आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा मुश्ताक व शौकत को निजी वाहनों से जैसलमेर के जवाहर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मुश्ताक को मृत घोषित कर दिया. शौकत को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर कर दिया गया. सम थाना प्रभारी सुरजाराम ने बताया- दोनों वाहनों के चालक लूण की बस्ती सम निवासी सोएब खान पुत्र सुमार खान तथा बाड़मेर के धोरीमन्ना निवासी हुकमाराम पुत्र तगा राम भी घायल हुए हैं.
दोनों के परिजन उन्हें उपचार के लिए जोधपुर ले गए हैं, हमने वाहनों को जब्त कर लिया है. अभी तक किसी की ओर से मामला दर्ज नहीं कराया गया है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं, मृतक के परिजन अस्पताल के सामने धरने पर बैठे हैं. मृतक के परिजन उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: RJD ने इस बार कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पूर्णिया के गुलमोहर हॉस्पिटल में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति में एक चौंकाने वाला मोड़ आया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे, जिन्हें…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पटना के बाढ़ अनुमंडल में अपराधियों के हौसले इस कदर…