इंडिया न्यूज, जैसलमेर।
राजस्थान के जैसलमेर में वीरवार की रात भयंकर हादसा हो गया जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं यह भी पता चला है कि हादसे के दौरान गाड़ी में एक 6 साल का बच्चा भी था जिसे खरोंच तक नहीं आई। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को एक परिवार बड़ौदा से जैसलमेर घूमने आ रहा था कि उनकी कार जैसलमेर से 30 किलोमीटर पहले एक ट्रक से टकरा गई। जिसमें परिवार के 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरे की अस्पताल में मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। दो अन्य गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया। हादसे में एक 6 साल का मासूम बच्चा बाल-बाल बच गया।

ये लोग हुए हादसे का शिकार (Jaisalmer Accident)

हादसे में नितिन (30) और उनकी मां सावित्री देवी (50) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जयद्रथ (55) की मौत अस्पताल में हो गई। दुर्घटना में सत्येंद्र और उनकी पत्नी शिवमकूमरी गंभीर घायल हो गए, जिनको जवाहर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। वहीं हादसे में वीवान (6) बिल्कुल सकुशल है।

Read More : Covaxin WHO कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को WHO की मंजूरी

Connect With Us : Twitter Facebook