India News Rajasthan (इंडिया न्यूज), Jhunjhunu News: खिरोड़ गांव में घरों और बिजली के खंभो में फैले करंट और उससे हुई मौतों से परेशान होकर बिजली विभाग को तीन दिन का अल्टीमेट दिया है। ढाई माह पहले हुई युवक की मौत के मामले में उचित कार्रवाई न होने से परेशान परिवार और ग्रामीणों ने शव को कब्र से बाहर निकालकर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
बिजली के पोल में करंट उतरने की चलते हुआ हादसा
ढाई महीने पहले 20 वर्षीय साहिल की करंट से मौत हुई थी। साहिल की क्षेत्र में ही पंक्चर की दुकान थी। वहीं पास स्थित बिजली के पोल में करंट उतरा हुआ था। उसी के पास ही बने प्याऊ और आसपास भी करंट फैला हुआ था। इसकी जानकारी विभाग को दी फिर भी समाधान नहीं हुआ। एक दिन साहिल अपनी दुकान में था और उसने जैसे ही पंखे का बटन चालू किया तो करंट की चपेट में आ गया।
River Accident: नदियों का कहर बरपा, तीन दिन बाद मिला शव
करंट लगने से साहिल की मौत हो गई थी। साहिल घर में कमाने वाला इकलौता था। पिता किडनी की बीमारी से ग्रस्त हैं। इस मौत के लिए लोगों ने बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया था। लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया था कि यहां लोगों के घरों में करंट दौड़ रहा है। इसकी शिकायत कई बार विभाग को भी की गई, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
बिजली विभाग की ओर से नहीं हुई कोई कार्रवाई
साहिल के पिता फारूक ने बताया कि बेटे की जिंदगी अभी शुरू ही हुई थी, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मेरे घर का चिराग बुझ गया। करंट फाल्ट की शिकायत कई बार की, लेकिन समाधान नहीं हुआ। इस कारण मेरे बेटे की जान चली गई।
उन्होंने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अब अगर तीन दिन के अंदर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई और हमें न्याय नहीं मिलता है तो हम दफन की हुई साहिल की बॉडी को निकालकर प्रदर्शन करेंगे। हमारी प्रशासन से मांग है कि दोषियों पर कार्रवाई हो और हमें उचित मुआवजा दिया जाए।
Bijnor Train Accident: दो हिस्सों में बंट गई ट्रेन, 200 से अधिक यूपी पुलिस भर्ती उम्मीदवार भी सवार