India News RJ (इंडिया न्यूज़),Jhunjhunu News:  राजस्थान में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इन सड़क हादसे के बढ़ते आंकड़ों ने शासन प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। जहां फिर एक बार राजस्थान के झुंझुनूं जिले से दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। दरअसल झुंझुनूं में डंपर और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई और इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।

डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी

हादसे के बाद डंपर दोनों बाइक सवारों को काफी देर तक घसीटता रहा, जिससे दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि टक्कर के बाद डंपर बाइक सवारों को 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया।

डंपर चालक मौके से फरार

हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया । जानकारी के अनुसार मंडावा के वार्ड 11 निवासी इंद्राज बाइक पर मुकुंदगढ़ तिराहा से अपने घर की ओर आ रहा था। इसी दौरान भगवान नगर के सामने एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों युवक डंपर के अगले टायर के पास फंस गए। चालक उन्हें करीब 50 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। इसके बाद चालक ने डंपर रोककर पीछे ले गया, जिसके बाद दोनों युवक गंभीर हालत में सड़क पर गिर गए। डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

Chhath 2024: ‘खरना’ पूजा का प्रसाद खाकर आरंभ होगा व्रतियों का 36 घंटों का निर्जला व्रत

घायलों को निजी वाहन से सीएचसी पहुंचाया

घायल युवक को जयपुर रेफर किया गया। लोगों ने दोनों घायलों को निजी वाहन से सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्बुलेंस 108 से झुंझुनूं रैफर कर दिया। झुंझुनूं में साजन की मौत हो गई तथा गंभीर घायल इंद्राज को जयपुर रैफर कर दिया गया।

NDMC New Chairman: एनडीएमसी के नए उपाध्यक्ष बने कुलजीत चहल, केजरीवाल को घेरने के लिए मिला इनाम