India News (इंडिया न्यूज़), Jhunjhunu News: 10 अगस्त को झुंझुनूं शहर के रोड नंबर तीन स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से लैपटॉप व चार्जर चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए एक आदतन चोर को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच कर रहे एएसआई रोहिताश्व सिंह ने बताया कि औरंगपुर आगरा निवासी सूरज सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में लैपटॉप व दो चार्जर चोरी होने की रिपोर्ट दी थी।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। इस मामले में मोड़ा पहाड़ इलाके में रहने वाले सचिन कुमावत को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, शुरुआती पूछताछ में सचिन ने बताया है कि उसका एक साथी मोनू वाल्मीकि है। जो फाइनेंस कंपनी में आता-जाता था। उसे सूचना मिली थी कि कार्यालय में लैपटॉप व अन्य सामान रखा रहता है और रात को कार्यालय में कोई नहीं रहता।
चोरी किए गए लैपटॉप को दो हजार में बेच दिया
इसके बाद सचिन, मोनू व एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। सचिन ने पुलिस को बताया है कि उसने चोरी का लैपटॉप दो हजार रुपए में बेचा था। इससे मिले पैसे का बंटवारा हो गया था। लेकिन एएसआई रोहिताश्व सिंह ने बताया कि मोनू व एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। गिरफ्तार आरोपी सचिन कुमावत पर पहले से चार मामले दर्ज हैं। इनमें से अधिकतर चोरी के हैं।