Hindi News / Rajasthan / Jodhpur Aiims Nurse Suicide I Am Leaving Told Boyfriend Through Video Call Then The Girl Took Such A Horrifying Step Knowing This Will Make Your Soul Tremble

‘मैं जा रही हूं…’, Video कॉल कर बॉयफ्रेंड को बताया, फिर युवती ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, जानकर रूह कांप जाएगी

डिंपल के पिता राजूभाई चितारा अहमदाबाद के रहने वाले हैं। राजू भाई ने पुलिस को बताया कि डिंपल की शादी 4 साल पहले हुई थी लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उसने अपने ससुराल जाना बंद कर दिया था।

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज) Jodhpur AIIMS nurse suicide: वह राजस्थान के जोधपुर के महादेव नगर बासनी में किराए के मकान में रहती थी और रविवार को अपने प्रेमी यश सांखला से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। उस समय उसने अपने प्रेमी से कहा कि वह मरने जा रही है और फोन काट दिया। फोन काटने के बाद प्रेमी ने डिंपल के दोस्तों और रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी। प्रेमी की सूचना के बाद परिजन और दोस्त उसके कमरे में पहुंचे लेकिन तब तक डिंपल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुकी थी।

डिंपल के पिता राजूभाई चितारा अहमदाबाद के रहने वाले हैं। राजू भाई ने पुलिस को बताया कि डिंपल की शादी 4 साल पहले हुई थी लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उसने अपने ससुराल जाना बंद कर दिया था। 2 साल पहले जब उसकी जोधपुर के एम्स में नौकरी लग गई तो वह किराए पर अकेले रहने लगी और रविवार को ड्यूटी के बाद वह अपने कमरे पर पहुंची। कमरे पर पहुंचकर उसने अपने प्रेमी को फोन किया था।

9 लोगों को रौंदने वाले उस्मान खान की बढ़ी मुश्किलें, कांग्रेस ने दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, फांसी देने की भी उठी मांग

ऊर्जा मंत्री अनिल विज का बयान – बिजली की मांग का होगा स्थाई इलाज..हिसार के खेदड़ व पानीपत में दो और पावर प्लांट लगाने की योजना, यमुनानगर में काम शुरू

प्रेमी को दी जानकारी

ड्यूटी के बाद अपने कमरे पर पहुंचने के बाद वह अपने प्रेमी यश से वीडियो कॉल पर बात करने लगी। इस समय उसने अपने प्रेमी से कहा कि वह आत्महत्या करना चाहती है। इसके बाद उसने फोन काट दिया। ऐसे में प्रेमी ने दोस्तों और परिजनों को सूचना दी, लेकिन इससे पहले कि कोई डिंपल तक पहुंच पाता, उसने आत्महत्या कर ली थी।

दोस्तों ने परिजनों को सूचना दी

पुलिस के अनुसार, जब डिंपल के दोस्त उसके कमरे में पहुंचे तो डिंपल फंदे से लटकी हुई थी, उसे तुरंत फंदे से नीचे उतारकर एम्स लाया गया और सीपीआर दिया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसके बाद एक दोस्त ने जोधपुर में रहने वाले अपने रिश्तेदार को सूचना दी। रिश्तेदार ने अहमदाबाद में डिंपल के पिता को घटना की जानकारी दी। अब पिता द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

आज से हरियाणा में सरकारी एजेंसियों ने गेहूं की खरीद प्रक्रिया की शुरू, अधिकारियों का दावा – किसानों को नहीं होगी किसी तरह की कोई परेशानी

Tags:

Jodhpur AIIMS nurse suicide
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue