India News (इंडिया न्यूज़),Jodhpur Crime: जोधपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब दो मासूम बच्चों के शव फंदे से लटके मिले। दोनों बच्चे स्कूल के बाद घर नहीं लौटे थे, जिसके बाद से परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। अब दो दिन बाद लापता बच्चों के शव मिलने से मातम पसर गया है। यह घटना जिले के बोरानाडा थाना इलाके की है। दो दिन पहले जब बच्चे स्कूल जाने के बाद लापता हुए तो परिजनों ने आसपास काफी तलाश की और बच्चों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की। लेकिन काफी तलाश के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शव मिलने के बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची।
यह है पूरा मामला
जोधपुर में पार्टनरशिप टूटने से नाराज एक व्यापारी ने अपने पार्टनर के दो बच्चों की हत्या कर दी। दोनों बच्चों के शव व्यापारी के घर के एक कमरे में फंदे से लटके मिले। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है। इसमें बुजुर्ग व्यापारी ने आत्महत्या की बात लिखी है।
बच्चे 2 दिन पहले स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटे। परिजन अपने स्तर पर ही बच्चों की तलाश कर रहे थे। शनिवार को परिजनों ने बोरानाडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार को बच्चों के शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम भी मौके से साक्ष्य जुटा रही है।
पार्टनरशिप तोड़ने को लेकर हत्या
डीसीपी ईस्ट राजर्षि राज वर्मा ने बताया- रविवार सुबह 2 बच्चों के फंदे से लटके होने की सूचना मिली। लड़का 8 साल का है, जबकि लड़की 12 साल की है। पूरे मामले के पीछे आपसी रंजिश सामने आई है।डीसीपी ने बताया- आरोपी शांति सिंह भाटी (70) ने 9 महीने पहले बच्चों के पिता के साथ पार्टनरशिप में चूड़ी का कारखाना खोला था। लेकिन, कुछ दिन काम करने के बाद उसके पार्टनर (बच्चों के पिता) ने काम छोड़ दिया। इससे आरोपी शांति सिंह भाटी अपने परिवार से रंजिश रखने लगा। मौका पाकर उसने अपने पार्टनर के 2 बच्चों की हत्या कर दी। दोनों बच्चों के शव उसकी फैक्ट्री के पास ही किराए के मकान के एक कमरे में मिले।
सुसाइड नोट भी छोड़ा
डीसीपी ने बताया- आरोपी ने घटनास्थल पर एक नोट भी छोड़ा है। जिसमें उसने बताया कि उसके पार्टनर ने उसके कारोबार में धोखा दिया, जिसके चलते वह खुद आत्महत्या कर रहा है। जिन बच्चों के शव मिले हैं, उनका परिवार मूल रूप से यूपी का रहने वाला है और मृतक बच्चों के पिता चूड़ी कारीगर हैं। पिछले 20 साल से यहां रह रहा आरोपी शांति सिंह भाटी का परिचित है। भाटी ने चूड़ी फैक्ट्री में पैसा लगाया था। जबकि बच्चों के पिता कारीगर का काम करते थे। लेकिन कुछ मतभेद के बाद बच्चों के पिता ने साझेदारी छोड़ दी, जिससे भाटी को घाटा हुआ, जिससे वह रंजिश रखता था।
महाकुंभ में टला एक और बड़ा हादसा, NDRF की टीम ने कई श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया