India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jodhpur News:  राजस्थान के जोधपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। राजस्थान के जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार के नेतृत्व में बनी साइक्लोनर टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने नीट भर्ती परीक्षा 2021 पेपर में फरार चल रहे दो आरोपियों को धर दबोचा है। भवरी और संगीता को जोधपुर की पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। । पिछले दिनों वृंदावन से पकड़ी गई छवी बिश्नोई से पूछताछ के दौरान इन दोनों के बारे में जानकारी मिली।

बता दें कि, भवरी पुणे में किराए के मकान में रह रही थी। यहां पर ये महिल किचन डेकोरेशन का काम कर रही थी। । अब उसे प्रोडक्शन वारंट पर जोधपुर लाया जा रहा है। दूसरी ओर, संगीता सांचौर से भागने की कोशिश कर रही थी, लेकिन साइक्लोनर टीम ने उसे जोधपुर-सांचौर सीमा पर गिरफ्तार कर लिया।

किडनी सड़ा रही मिलावटी पनीर…त्योहारों पर धड़ल्ले से बिक रही, जान जाने से पहले कर लें पहचान, ये है सही तरीका

25-25 हजार रुपये महिलाओं पर था इनाम घोषित

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी महिलाओं के ऊपर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। दोनो आरोपी महिला 2021 से फरार चल रही थी। आरोपियों पर पेपर लीक करने और डमी परीक्षार्थियों को पेपर में बिठाने के गंभीर आरोप लगे थे। फिलहाल दोनों पुलिस की हिरासत में है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। ऐसे में पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते है। ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी जोधपुर की पुलिस ऐसे कई मामलों में कार्रवाई करके सफललता हासिल कर चुकी है।

धरती पर शुरू हुआ तबाही का तांडव, पालात से उठे 2 ‘राक्षस’, चारों तरफ गूंज रही चीखें, बाबा वंगा को था इसी का डर