India News RJ (इंडिया न्यूज़), Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में एक अस्पताल से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। अस्पताल में मरीज की जान से खिलवाड़ करते हुए यूट्यूब देखकर ईसीजी कर दी गई। इतना ही नहीं मरीज और परिजन कहते रहे कि आपको नहीं पता तो किसी को बुला लो। लेकिन कर्मचारी ने किसी की नहीं सुनी और यूट्यूब देखकर ईसीजी करता रहा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया। मामला चर्चा में आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मरीज और परिजनों ने जताई आपत्ति
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल बीएस जोधा ने कहा कि मामले और वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल यूट्यूब देखकर ईसीजी करने की घटना जोधपुर पावटा सैटेलाइट अस्पताल की है। यूट्यूब पर वीडियो देखकर मरीज की ईसीजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
MP News: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामने, गर्भवती महिला से करवाया अस्पताल का बेड साफ
वीडियो सामने आने के बाद जांच के आदेश
अस्पताल के कथित सहायक ने कहा कि, वो चिकित्साकर्मी नहीं है। वीडियो में सहायक यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि वो लैब टेक्नीशियन नहीं है। वो शख्स सभी चीजें सही जगह पर लगा रहा था। यह घटना हाल ही में पावटा के सैटेलाइट अस्पताल में हुई। वीडियो सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल बीएस जोधा ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
महाभारत के युद्ध से पहले दुर्योधन की एक बड़ी गलती, जिसकी कारण कौरवों को करना पड़ा हार का सामना!