India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Karauli News: करौली में मंगलवार को रफ्तार के कहर ने दो भैंसों को अपनी चपेट में ले लिया। जिले के मंडरायल कस्बे में तेज रफ्तार थार कार ने भैंसों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। भैंसें सड़क किनारे अपने मवेशी चरा रहे लोगों की थीं। खबरों के मुताबिक कार मंडरायल के प्रधान की बताई जा रही है।
(खबर अपडेट की जा रही है )