India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Karauli News:  राजस्थान के करौली जिले से दर्दनाक हादसे की तस्वीर सामने आई है। यहां हाईटेंशन वायर की चपेट में आने से एक परिवार पूरी तरह से जल गया। न वायर की चपेट में आने से कुल 6 लोग झुलस गए और एक पति पत्नी की मौत हो गई। इस हादसे के बाद से पूरे परिवार को रो-रो कर बुरा हाल हो चुके है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि, परिवार अपने खेत से बाजरे की कटाई कर रहा था, लेकिन उन्हें क्या पता था उनके साथ इतना बड़ा हादसा हो जाएगा। बाजरे की कटाई करके सभी लोग थ्रेसर ट्रैक्टर से बैठकर घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच मरपुरा के पास 11 केवी लाइन का तार ट्रैक्टर पर गिर गया और सभी लोग झुलस गए।

ये 7 गलत काम किए तो मौत के बाद मिलेंगी अथाह यात्नाएं, भारत में ज्यादातर लोग लगते हैं आखिरी वाला पाप

कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा भी बचे

घटना के दौरान राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीना घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर ही मौजूद थे। गनीमत रही कि भैंसों का काफिला आने के कारण कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीना की गाड़ियां रुक गईं, वरना यह तार मीना के काफिले पर गिर जाता और बड़ा हादसा हो जाता।

Mosque In Hindu Village: हिंदुओं के हाथ से निकल रहा भारत का यह राज्य! जिस गांव में नहीं है एक भी मुस्लिम, जानें वहां क्यों मस्जिद बना रहे कट्टरपंथी?

इस घटना से ग्रामीण क्षेत्र में बिजली विभाग के खिलाफ गहरी खामोशी छाई हुई है आरोप है कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग को सूचना दी लेकिन किसी भी बिजली अधिकारी या कर्मचारी ने 11 केवी लाइन को ठीक करने की जहमत नहीं उठाई जिसके कारण टीम परिवार को अपनी जान गंवानी पड़ी।

Mosque In Hindu Village: हिंदुओं के हाथ से निकल रहा भारत का यह राज्य! जिस गांव में नहीं है एक भी मुस्लिम, जानें वहां क्यों मस्जिद बना रहे कट्टरपंथी?