India News Rajasthan (इंडिया न्यूज),Kekri News: विधानसभा उपचुनाव के समय बुधवार को देवली-उणियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में हुए बवाल के बाद केकड़ी जिले में भी पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। केकड़ी जिला देवली-उणियारा विधानसभा क्षेत्र की सीमा से सटा हुआ है, जिसके चलते जिले में प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी हुआ है। आपको बता दें कि बुधवार को विधानसभा उपचुनाव के समय समरावता गांव में पोलिंग बूथ पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा मौके पर तैनात चुनाव अधिकारी को थप्पड़ मारने के बाद हुए बवाल का असर सीमावर्ती इलाकों में होने की उम्मीद बन गई है, जिसके चलते इन क्षेत्रों में भी चौकसी बढ़ाकर रोड मार्गों पर नाकाबंदी हुी । जिले में पुलिस प्रशासन की ओर से जिले की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है और आने-जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल करके चालकों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस निगरानी कर रही है
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार केकड़ी जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। पुलिस द्वारा पुराने कोटा मार्ग और अजमेर-कोटा राजमार्ग पर चेक पोस्ट स्थापित की गई है, जहां पुलिस जवान बैरिकेड लगाकर हर वाहन की जांच हो रही हैं। अजमेर-कोटा राजमार्ग पर सावर क्षेत्र में ग्राम नापाखेड़ा के नजदीक शाहपुरा जिले की सीमा पर सावर पुलिस थाने का जाब्ता तैनात किया गया है। यहां पुलिस हर वाहन की बारीकी से जांच कर रही है। इसी तरह पुराने कोटा मार्ग पर बोगला गांव के पास टोंक जिले की सीमा पर सदर पुलिस थाने का जाब्ता तैनात है, जहां पुलिस निगरानी कर रही है।
कड़ी कार्रवाई की मांग की है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि समरावता में थप्पड़ कांड के बाद केकड़ी में भी RAS अधिकारी लामबंद होकर पेन डाउन हड़ताल पर चले गए हैं। RAS अधिकारियों और राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर श्वेता चौहान को ज्ञापन देकर घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।