India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Kekri News:  राजस्थान के केकड़ी में खनन माफियाओं के अवैध धंधे का पुलिस ने भंड़ाफोड़ किया है। टोडारायसिंह क्षेत्र में अवैध बजरी खनन, परिवहन एवं भण्डारण के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। खनिज विभाग के सहयोग से बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से भण्डारित 2640 टन बजरी जब्त की।

अभियान के तहत बड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पहाड़ी क्षेत्र में बोटूंदा, भैरूपुरा मीनान और चांदपुरा झील के पास ये बड़े पैमाने पर अवैध बजरी का भंडारण किया गया था। बजरी के अवैध खनन को रोकने के प्रयास में इस कार्रवाई को एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया, जिसके तहत इस तरह के अवैध अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।

व्रत में बड़े चाव से खाई जाने वाली ये चीज बन रही है बीमारियों का घर? अगर आप भी कर रहे हैं सेवन तो जानें क्या है सच!

बजरी का 2640 टन अवैध स्टॉक जब्त

इस संयुक्त कार्रवाई का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा एवं टोडारायसिंह थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार गोदारा ने किया, जिसमें खनिज विभाग के सहायक अभियंता दिनेश सैनी ने सहयोग किया। पुलिस को क्षेत्र के गांव बोटूंदा, भैरूपुरा मीनान व चांदपुरा मोड़ के पास विभिन्न स्थानों पर अवैध बजरी के बड़े स्टॉक होने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस व खनन विभाग ने त्वरित छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की।

जिसे बनाना चाहता था अपनी रानी, उन्ही मां सीता को क्यों महल के बजाय अशोक वाटिका में रखता था रावण?