India News RJ (इंडिया न्यूज़), Khatu Shyam: दिवाली पर पूरे दिन बाबा खाटू श्याम के दर्शन नहीं होंगे । 31 अक्टूबर यानी दिवाली पर बाबा खाटू श्याम मंदिर पूरे दिन बंद रहेगा। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि 30 अक्टूबर की रात 10 बजे से 31 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक मंदिर के पट आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेंगे। 31 अक्टूबर को अमावस्या पर बाबा श्याम का विशेष पूजन और तिलक होगा। दिवाली पर मंदिर प्रशासन विशेष सजावट करेगा। लक्ष्मी पूजा भी की जाएगी।
श्री श्याम प्रभु का विशेष पूजन
20 घंटे नहीं होंगे बाबा श्याम के दर्शन श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि 31 अक्टूबर को दिवाली पर श्री श्याम प्रभु का विशेष पूजन और तिलक होगा। इसके चलते 30 अक्टूबर की रात 10 बजे से 31 अक्टूबर की शाम तक खाटू श्याम बाबा के दर्शन नहीं होंगे।
फूलों से सजाया जाएगा मंदिर
फूलों से सजाया जाएगा बाबा श्याम का मंदिर पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि इस बार बाबा श्याम के मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा। मंडप को भी विशेष थीम दी जाएगी। इसके अलावा धनतेरस, दिवाली और भैया दूज के दिन बाबा श्याम का फूलों से विशेष श्रृंगार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिवाली के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। इसको लेकर मंदिर समिति तैयारियां कर रही है। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस बात का ध्यान रखें और अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
Chhattisgarh News: कार शोरूम में चोरी करने वाले आरोपी का बड़ा खुलासा, 3 हुए गिरफ्तार