India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Khatu Shyam: सीकर का प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर 9 अक्टूबर 2024 को श्याम भक्तों के लिए बंद रहेगा। श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह ने श्याम भक्तों से अपील की है। बताया गया है कि बाबा श्याम की विशेष सेवा पूजा, तिलक व श्रृंगार होगा, जिसके चलते श्री श्याम प्रभु के दर्शनों के लिए 8 गुरु 2024 को रात 10 बजे से 9 गुरु 2024 को शाम 5 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे। आम शिष्य के लिए मंदिर के पट बंद रहेंगे। श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह ने आश्रम से आश्रम को सहयोग करने की अपील की। हर सब्जी के बाद बाबा श्याम की सब्जी विशेष रूप से बेची जाती है।
राधा भक्तों के लिए बाबा श्याम के मंदिर के पट बंद रहते हैं। आज सुबह की आरती के बाद बाबा श्याम का रंग बदल जाता है। दुल्हन को पूर्ण शालिग्राम के रूप में दर्शन दिए जाते हैं। बाबा श्याम के भक्तों को हर माह दो रूपों में दर्शन दिए जाते हैं। कृष्ण पक्ष में दर्शन श्याम वर्ण (पीले रंग) के रूप में होते हैं और शुक्ल पक्ष में दर्शन पूर्ण शालिग्राम (काले रंग) के रूप में होते हैं। बाबा श्याम एक माह में 23 दिन श्याम वर्ण (पीले रंग) में रहते हैं।
Muzaffarnagar News: गन्ने के खेत में इस हालात में मिले प्रेमी-प्रेमिका, देखने के लगी लोगों की भीड़
इसके बाद अलग-अलग दिनों में बाबा का अभिषेक होता रहा है, इस मूर्ति के मूल स्वरूप में दर्शन शालिग्राम (काले रंग) के प्रकार के होते हैं। इस तरह शुक्ल पक्ष के सात दिनों तक बाबा श्याम इसी रूप में रहते हैं। बाबा श्याम के श्रृंगार के कारण यह रूप बदलता रहता है। खाटू श्याम की आरती पांच बार की जाती है।
दिल्ली में भगवान राम की किरदार निभा रहा था कलाकार, तभी आ गया हार्ट अटैक, मचा बवाल