India News RJ (इंडिया न्यूज़), Khatu Shyam Mandir: खाटूश्याम मंदिर के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना आई है। 6 नवंबर को रात 10 बजे से 7 नवंबर शाम 5 बजे तक बाबा श्याम का मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा। यह निर्णय मंदिर की विशेष सेवा पूजा और तिलक श्रृंगार के चलते लिया गया है। मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे 7 नवंबर को शाम 5 बजे के बाद ही मंदिर पहुंचे, जब दरवाजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
बाबा श्याम का तिलक श्रृंगार काली अमावस्या के बाद उतार दिया जाता है और फिर सात दिन तक बाबा श्याम शालिग्राम के रूप में दर्शन देते हैं। इस दौरान उनका रूप काले रंग में होता है। सात दिन बाद उनका विशेष श्रृंगार किया जाता है, जो 6 नवंबर को होने जा रहा है। इसके चलते मंदिर के पट 19 घंटे के लिए बंद रहेंगे।
Rajasthan By Election 2024: मदन दिलावर ने किया सचिन पायलट के आरोप पर पलटवार, कही ये बड़ी बात
मंदिर में प्रतिदिन पांच बार आरती होती है — मंगला आरती सुबह 5:30 बजे, श्रृंगार आरती सुबह 8 बजे, भोग आरती दोपहर 12:30 बजे, संध्या आरती शाम 6:30 बजे और शयन आरती रात 9 बजे।