India News (इंडिया न्यूज़),Khatu Shyam Mandir: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित विश्वविख्यात खाटू श्याम मंदिर में आज रात से भक्तों के लिए दर्शन बंद हो जाएंगे। मंदिर प्रशासन ने जानकारी दी है कि 6 जनवरी की रात 9:30 बजे से लेकर 7 जनवरी की शाम 5 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे। इस दौरान खाटू श्याम बाबा की विशेष सेवा-पूजा और तिलक की प्रक्रिया संपन्न होगी। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि हर अमावस्या और विशेष पर्वों पर बाबा के तिलक और सेवा-पूजा का आयोजन किया जाता है, जिसके चलते दर्शन स्थगित किए जाते हैं।
मंदिर प्रशासन ने भक्तों से आग्रह किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना इन विशेष पूजा के समय को ध्यान में रखते हुए बनाएं, ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। बीते नए साल के अवसर पर लाखों भक्तों ने खाटू श्याम बाबा के दर्शन किए थे, जिसके लिए मंदिर के पट लगातार तीन दिनों तक खुले रहे थे।
खाटू श्याम बाबा को कलियुग के देवता कहा जाता है। उनकी महिमा से प्रेरित होकर हर साल देश-विदेश से करीब एक करोड़ श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। बाबा का असली नाम बर्बरीक है, जिनकी कथा महाभारत से जुड़ी हुई है। खासकर अमावस्या और विशेष पर्वों पर यहां भक्तों का तांता लगता है। मंदिर प्रशासन की यह घोषणा भक्तों के लिए महत्वपूर्ण है, ताकि वे अपनी यात्रा सही तरीके से प्रबंधित कर सकें और बाबा की विशेष पूजा में बाधा न पहुंचे।
Bizarre News: बिहार के नवादा में महिला को गर्भवती करने के नाम पर 5 लाख…
India News (इंडिया न्यूज),Pali News:पाली में 9 महीने पहले 1 महिला के बैग से हुए…
India News (इंडिया न्यूज़)Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान आज…
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक…
Vastu & Astrology Shastra: किस रंग के कुत्ते को रोटी खिलाने से जीवन में आना…
India News (इंडिया न्यूज़)UP Government News: योगी सरकार की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना (CM…