India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Kirodi Lal Meena: राजस्थान में कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा का बयान लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। आए दिन बयान को लेकर राजस्थान के कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा सुर्खियों में बने हुए है। फिर एक बार मंगलवार को दौसा पहुंचे किरोड़ी लाल ने एक बयान दिया है। इस बयान ने सभी को चौंका दिया है। डॉ. मीणा ने एक और नया मोर्चा खोलते हुए अपनी ही सरकार पर वीआईपी कल्चर खत्म करने की मांग रख डाली है। कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने बयान दिया कि, ” पुलिस द्वारा सरकार के मंत्रियों के लिए एस्कॉर्ट जरूरी नहीं है”।
दरअसल, कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा दौसा के महुवा में भरतपुर रोड पर एक निजी प्रतिष्ठान के उद्घाटन समारोह में बतौर अतिथि शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने मंत्रियों के वीआईपी कल्चर को खत्म करने का बयान देते हुए कहा कि मंत्रियों की एस्कॉर्ट व्यवस्था खत्म होनी चाहिए। किरोड़ी ने वहां मौजूद थानाधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी से भी पूछा कि आप मुझे एस्कॉर्ट क्यों कर रहे हैं। आपको मेरे यहां आने की सूचना किसने दी।
इस पर महुवा थानाधिकारी आर्किटेक्ट सिंह आरसीएन ने भी कहा कि यह हमारा सूचना तंत्र है। जिसके माध्यम से हमें आपकी जानकारी मिली है। आपको सुरक्षा मुहैया कराना हमारी जिम्मेदारी है। इस दौरान मंत्री किरोड़ी लाल ने कहा कि अगर किसी नेता की कहीं खतरनाक छुट्टियां होती हैं या वहां डर का माहौल होता है तो उसे सुरक्षा पुलिस मुहैया कराना जरूरी है। अन्यथा किसी भी राजनेता को एस्कॉर्ट जैसी कोई व्यवस्था नहीं मिलनी चाहिए।
किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि पुलिस एस्कॉर्ट लेने से उनका कीमती समय बर्बाद होता है। पुलिस एस्कॉर्ट में बिताए गए समय का उपयोग सुरक्षा के लिए किया जाना चाहिए और जन सुनवाई की जानी चाहिए ताकि जनता को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि यह निर्णय पहले वसुंधरा राजे सरकार के समय लिया गया था। जो शायद अभी भी घोषित है। उन्होंने कहा कि ऐसी कंपनियों को एस्कॉर्ट उपलब्ध कराने के बारे में शायद कोई सर्कुलर नहीं है।
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में ठंड का असर तेज हो…
Reduce Constipation: दुनिया में अधिकतर लोगों को कब्ज से जुड़ी समस्या रहती है। कब्ज होने…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम साफ और सुहावना रहने की…
Amit Shah Reviews Manipur Unrest: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में दोपहर 12…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने…
Seema Sachin Viral Dance: सीमा हैदर और सचिन मीना की प्रेम कहानी बेहद अनोखी और…