India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Kirodi lal Meena: किरोड़ी लाल मीना ने एसआई पेपर लीक और सरकारी नौकरियों में फर्जीवाड़े के खिलाफ मुहिम शुरू की है। उन्होंने सोशल मीडिया ‘X’ पर लिखकर मानहानि का दावा करने की खुली चुनौती दी है। उन्होंने लिखा, फर्जी आरएएस, फर्जी एसआई, फर्जी मास्टर और फर्जी जेईएन जैसे फर्जी लोग मानहानि का दावा कर सकते हैं। आपका स्वागत है। मैं सभी फर्जी गिरोह का पर्दाफाश करूंगा। एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने के लिए सीएम को लिखा पत्र किरोड़ी लाल मीना ने एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने के लिए सरकार को पत्र लिखा है। उन्होंने कैबिनेट बैठक में एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग की है।
आरएएस भर्ती परीक्षाओं पर भी उठाए सवाल किरोड़ी लाल मीना ने आरएएस भर्ती परीक्षाओं में अनियमितताओं की बात कही है। उन्होंने सोमवार (30 सितंबर) को आरएएस टॉपर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे यह नहीं बता सके कि तेजाजी का जन्म कहां हुआ था। सारे सबूत एसओजी को सौंप दिए गए हैं। डॉ. मीना ने उम्मीद जताई कि फर्जी तरीके से आरएएस अधिकारी बनने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। कुछ दिन पहले किरोड़ी लाल ने आरपीएससी के तत्कालीन चेयरमैन शिव सिंह राठौड़ की भूमिका पर भी सवाल उठाए थे। ‘टॉपर को नहीं पता तेजाजी का जन्म कहां हुआ’ एक सवाल के जवाब में किरोड़ी लाल ने कहा कि मैंने आरएएस (RAS Topper) में खुलासा किया था कि मेरे पास टॉपर का नाम है। मैं उस एजेंसी को बताऊंगा जिसके जरिए एक करोड़ रुपए पहुंचे और उसे टॉपर बना दिया गया। डॉ. मीना ने आरोप लगाया कि आपने उस टॉपर का ‘मॉक इंटरव्यू’ सुना होगा, वह यह नहीं बता पाया कि तेजाजी का जन्म कहां हुआ। ऐसे आरएएस टॉपर हैं। 11 ऐसे लोग हैं, जिनकी कॉपियों पर ‘नॉट अटेंड’ लिखा था। यानी उन्होंने सवाल ‘अटेंड’ नहीं किया और बाद में कॉपी उन्हें दे दी और 11 लोगों के वो सभी सवाल ‘अटेंड’ हो गए और उन्हें आरएएस बना दिया गया।
गरीब लड़कियों की शादी का सारा खर्च उठाएगी योगी सरकार, खाते में आएंगे इतने रुपए
आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन की भूमिका पर सवाल इससे पहले 23 सितंबर को किरोड़ी लाल मीना ने आरएएस परीक्षा 2018 में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए तत्कालीन चेयरमैन शिव सिंह राठौड़ की भूमिका पर सवाल उठाए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरपीएससी चेयरमैन भूपेंद्र यादव को जबरन 13-16 अप्रैल 2021 तक छुट्टी पर भेज दिया और शिव सिंह राठौड़ उनकी मर्जी के मुताबिक इंटरव्यू बोर्ड के चेयरमैन बन गए और पैसे लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में रिकॉर्ड तोड़ 70 से 82 फीसदी अंक दिलाए।
DTC बसों में मार्शल्स की बहाली कब होगी? सौरभ भारद्वाज का LG से बड़ा सवाल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.