India News (इंडिया न्यूज), Kota Road Accident: राजस्थान के कोटा जिले में नेशनल हाईवे 27 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद से मध्य प्रदेश के भिंड जा रही एक स्लीपर बस अचानक पलट गई, जिससे बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। ऐसे में, सभी घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लोगों को भारी जाम से मिलेगी राहत, CM Yogi ने ट्रैफिक को लेकर दिए कड़े निर्देश
जानिए कैसे हुआ हादसा?
बता दें, सिमलिया थाने के एएसआई शिवराज के अनुसार, आज सुबह सूचना मिली कि नेशनल हाईवे 27 पर पोईकला गद्दा फैक्ट्री के पास* एक बस पलटी हुई है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि बस में 60 से अधिक यात्री सवार थे। फिलहाल प्राथमिक जांच में सामने आया है कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह हादसा हुआ। गौरतलब है कि गुरुवार को भी इसी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्लीपर बस हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई थी। यह दुर्घटना दिल्ली-मुंबई 8 लेन हाईवे पर हुई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई यात्री घायल हुए थे। बता दें, पुलिस इस हादसे की जांच कर ही रही थी कि 24 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा सड़क हादसा हो गया*।
वाहन चालकों से सतर्कता की अपील
ऐसे में, लगातार हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए प्रशासन ने वाहन चालकों से *सतर्कता बरतने और लंबी दूरी तय करने वाले बस चालकों को पर्याप्त आराम लेने की सलाह दी है। इसके अलावा हादसे की सूचना मिलते ही सिमलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची* और क्रेन की मदद से बस को सीधा कर यातायात बहाल किया। बीते 24 घंटे में दूसरा बड़ा सड़क हादसा* होने से प्रशासन भी चिंतित है। ऐसे में वाहन चालकों की लापरवाही और सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन* पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।