India News (इंडिया न्यूज), Kota Suicide: राजस्थान के कोटा में छात्र-छात्राओं के खुदखुशी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर से एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। आज सोमवार को यूपी के मऊ की रहने वाली 16 साल की छात्रा ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है।
डेढ़ साल से कर रही थी छात्रा नीट की तैयारी
बता दें कि, मऊ की रहने वाली यह छात्रा ने कोटा में जहरीली पदार्थ को खाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का नाम प्रियम सिंह बताया गया, जो कोटा में पिछले डेढ़ साल से नीट की तैयारी कर रही थी। बता दें कोचिंग संस्थान के बाहर शाम के समय छात्रा को उल्टी करते देखा गया, जिसके बाद छात्रों ने इसकी सूचना कोचिंग संचालक को दी। फिर निजी अस्पताल में छात्रा को भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
छात्रा ने कोचिंग जाने से पहले खाया था सल्फास
पुलिस ने मृतक छात्रा के शव प्रारंभिक जांच की तो सामने आया कि, छात्रा ने कोचिंग जाने से पहले ही सल्फास खाया था। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और कोचिंग संस्थान के बाहर जाकर उल्टियां की।
इस साल अब तक 25 स्टूडेंट्स ने किया सुसाइड
मामले को लेकर विज्ञान नगर पुलिस थाना अधिकारी कौशल्या ने कहा कि, छात्रा एक मल्टीस्टोरी में किराये का कमरा लेकर रह रही थी। छात्रा के स्वजनों को सूचित किया गया। स्वजनों के कोटा पहुंचने के बाद ही मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि, कोटा में इस साल में अब तक 25 छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या कर चुकी है ।
ये भी पढ़ें –
- PM Modi On old Parliament: पुराने संसद भवन में लिए गए अनेक ऐतिहासिक निर्णय, अनुच्छेद 370 से लेकर GST तक
- Parliament Special Session Live: राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने फिर उठाया मणिपुर का मुद्दा