Hindi News / Rajasthan / Lakhs Of Farmers Have Registered Under The Agristack Schem Know Here What Will Be The Benefit

एग्रीस्टैक योजना के तहत लाखों किसानों का हुआ पंजीकरण, यहां जानें क्या होगा फायदा

Rajasthan : जिले में एग्रीस्टैक योजना के तहत अब तक 1,72,152 किसानों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। शासन ने किसानों से अपील की है, कि वे इन शिविरों में पहुंचकर अपना निशुल्क पंजीकरण जल्द से जल्द करवाएं।

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: जिले में एग्रीस्टैक योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर किसान रजिस्ट्रेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि इस अभियान के अंतर्गत अब तक 1,72,152 किसानों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। इस योजना के तहत किसानों को यूनिक आईडी प्रदान की जा रही है, जिससे वे PM किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। वहीं शासन ने किसानों से अपील की है, कि वे इन शिविरों में पहुंचकर अपना निशुल्क पंजीकरण जल्द से जल्द करवाएं।

पंजीकरण करवा चुके हैं

आपको बता दें कि इस बारे में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा ने कहा , कि जिले भर में शिविरों का आयोजन कर किसानों को पंजीकरण प्रक्रिया से जोड़ा जा रहा है। यूनिक आईडी के माध्यम से किसानों को PM किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, उर्वरक सब्सिडी और कृषि ऋण जैसी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। आगे उन्होंने कहा शिविरों में अब तक हजारों किसान अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। यह योजना सरकार की डिजिटल इंडिया पहल का हिस्सा है, जिससे किसानों को सरकारी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता मिलेगी और किसी भी प्रकार की दलाली या मध्यस्थता की समस्या खत्म होगी।

9 लोगों को रौंदने वाले उस्मान खान की बढ़ी मुश्किलें, कांग्रेस ने दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, फांसी देने की भी उठी मांग

Agriculture,क्या होगा फायदा

योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एग्रीस्टैक योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है। इस यूनिक आईडी के माध्यम से उन्हें सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ सीधे उनके खाते में मिलेगा। कृषि से संबंधित सभी सुविधाएं जैसे बीमा, फसल योजना, उर्वरक सब्सिडी, और ऋण योजनाएं अब इस यूनिक आईडी के माध्यम से मिलेंगी। इस बारे में किसान दिनेश कुमार ने कहा कि “पहले योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं मिलती थी, लेकिन अब यूनिक आईडी से हमें सब कुछ सीधा मिलेगा।

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का कहर,यहां जानें मौसम का हाल

Tags:

RajasthanRajasthan News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue