India News RJ (इंडिया न्यूज़) , Lawrence Bishnoi:  राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई को फॉलो करने और उसके साथ फोटो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के विशेष निगरानी अभियान के तहत इस अपराधी को गिरफ्तार किया गया। युवकों ने बताया कि उन्होंने दोस्तों के बीच खतरा पैदा करने के लिए ऐसी वीडियो डाली थी

लॉरेंस बिश्नोई के साथ फोटो की थी शेयर

अरविंद चारण ने बताया कि एसपी के निर्देशों का खास तौर पर सोशल मीडिया के सक्रिय अकाउंट पर असर देखा जा रहा है। इस दौरान पुलिस टीम को एक सोशल मीडिया अकाउंट मिला, जिसमें किशोर कानसिंह नायर दिलखुश (उम्र 19 वर्ष) ने नारियल लॉरेंस बिश्नोई के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट कर रखी थी। साथी युवक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह लॉरेंस बिश्नोई को अपना आदर्श मानता है और दोस्तों में खौफ पैदा करने के लिए उसने यह फोटो पोस्ट की थी।

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में ग्रामीण का गला रेता.. मचा हड़कंप, शव को दैख हैरान पुलिस

आपको बता दें, राजस्थान पुलिस एक अभियान के तहत लंबे समय से सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, नाबालिगों को फॉलो किया गया है, उनका इनसे कोई संबंध नहीं है। बताया जा रहा है कि अजमेर में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले कृष्णगंज थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था, जो कि लॉरेंस को फॉलो करता था। उस युवक का नाम दीपेश उर्फ ​​दीप्सा था। उसने लॉरेंस बिश्नोई को अपना आइडल सिंबल भी दे रखा था। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लॉरेंस के नाम से फॉलो पेज भी बना रहा था।

Cyber Fraud: पुलिस ने किया 10 करोड़ के साइबर फ्रॉड का खुलासा, ठगी का ये तरीका उड़ा देगा होश