होम / Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई को लेकर दिए बयान से पलटे बिश्नोई समाज के अध्यक्ष, पहले किया था किनारा अब कही ये बात

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई को लेकर दिए बयान से पलटे बिश्नोई समाज के अध्यक्ष, पहले किया था किनारा अब कही ये बात

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : October 17, 2024, 6:36 pm IST

India News RJ(इंडिया न्यूज),Lawrence Bishnoi: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग फिर चर्चा में आ गया है। सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात मुंबई के बांद्रा इलाके में हत्या कर दी गई थी। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। जिसको लेकर बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने मीडिया से बात करते हुए लॉरेंस बिश्नोई से दूरी बनाई थी। लेकिन बाद में देवेंद्र बिश्नोई ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि हमने लॉरेंस बिश्नोई से दूरी नहीं बनाई है, ये सरासर झूठ है।

Bhopal News: भोपाल में दो दिवसीय माइनिंग कॉन्क्लेव-2024 शुरु, खनिजों की खोज और रोजगार बढ़ाने पर चर्चा

अपने बयान से पलटे बिश्नोई समाज के अध्यक्ष

बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने अपना बयान बदलते हुए कहा कि ‘बिश्नोई समाज 29 नियमों का पालन करता है और अहिंसा का समर्थक है। यह अपराधियों का पक्ष नहीं लेता। मैंने यह नहीं कहा कि बिश्नोई समाज ने लॉरेंस से दूरी बना ली है। हमारी नजर में अगर लॉरेंस दोषी है तो सलमान खान भी दोषी है।’

इससे पहले उन्होंने लॉरेंस से किया था किनारा

जबकि इससे पहले देवेंद्र बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि ‘बिश्नोई समाज किसी भी अपराध का समर्थन नहीं करता है और अगर लॉरेंस बिश्नोई ने बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी ली है तो यह गलत है। हमारे समाज का इससे कोई लेना-देना नहीं है। हर समाज में ऐसे अपराधी होते हैं और सलमान खान के साथ लॉरेंस बिश्नोई भी अपराधी है। सलमान खान काले हिरण शिकार मामले में माफी मांगते हैं या नहीं, यह उनका मामला है लेकिन हम हत्या के समर्थन में नहीं हैं।’

जानें कहाँ से शुरू हुआ विवाद

अक्टूबर 1998 में सलमान खान फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के लिए अन्य कलाकारों के साथ राजस्थान के जोधपुर आए थे। उन पर शूटिंग स्थल से करीब 40 किलोमीटर दूर काले हिरण का शिकार करने का आरोप है। जिसके बाद बिश्नोई समुदाय ने सलमान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद 4 और मामले दर्ज हुए। इस मामले में सलमान को जेल भी जाना पड़ा।

जिस बंदूक से किया राम गोपाल का मर्डर, वही बन गई ‘काल’, लेडी सिंघम ने बताई एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.