India News RJ(इंडिया न्यूज),Lawrence Bishnoi: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग फिर चर्चा में आ गया है। सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात मुंबई के बांद्रा इलाके में हत्या कर दी गई थी। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। जिसको लेकर बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने मीडिया से बात करते हुए लॉरेंस बिश्नोई से दूरी बनाई थी। लेकिन बाद में देवेंद्र बिश्नोई ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि हमने लॉरेंस बिश्नोई से दूरी नहीं बनाई है, ये सरासर झूठ है।
बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने अपना बयान बदलते हुए कहा कि ‘बिश्नोई समाज 29 नियमों का पालन करता है और अहिंसा का समर्थक है। यह अपराधियों का पक्ष नहीं लेता। मैंने यह नहीं कहा कि बिश्नोई समाज ने लॉरेंस से दूरी बना ली है। हमारी नजर में अगर लॉरेंस दोषी है तो सलमान खान भी दोषी है।’
जबकि इससे पहले देवेंद्र बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि ‘बिश्नोई समाज किसी भी अपराध का समर्थन नहीं करता है और अगर लॉरेंस बिश्नोई ने बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी ली है तो यह गलत है। हमारे समाज का इससे कोई लेना-देना नहीं है। हर समाज में ऐसे अपराधी होते हैं और सलमान खान के साथ लॉरेंस बिश्नोई भी अपराधी है। सलमान खान काले हिरण शिकार मामले में माफी मांगते हैं या नहीं, यह उनका मामला है लेकिन हम हत्या के समर्थन में नहीं हैं।’
अक्टूबर 1998 में सलमान खान फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के लिए अन्य कलाकारों के साथ राजस्थान के जोधपुर आए थे। उन पर शूटिंग स्थल से करीब 40 किलोमीटर दूर काले हिरण का शिकार करने का आरोप है। जिसके बाद बिश्नोई समुदाय ने सलमान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद 4 और मामले दर्ज हुए। इस मामले में सलमान को जेल भी जाना पड़ा।
Tips For Strong Bones: घुटनों के दर्द से राहत पाने के लिए प्राकृतिक उपाय और संतुलित…
Pushpa 2 The Rule Trailer: ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माताओं ने रविवार (17 नवंबर,…
India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 प्रतिबंध…
PKL-11: दबंग दिल्ली केसी ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी…
India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi-NCR GRAP-4 Implemented: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर गैस…
Jharkhand BJP: झारखंड भाजपा को एक सोशल मीडिया पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है,…