India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Lawrence Bishnoi:  लॉरेंस बिश्नोई को लेकर लगातार मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब लॉरेंस बिश्नोई के मामले में हाल ही में राज शेखावत, क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जो भी पुलिस अधिकारी बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसे 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम दिया जाएगा। शेखावत ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में बिश्नोई गैंग का नाम लिया और इस हत्या की जिम्मेदारी गैंग पर डालते हुए बताया कि बिश्नोई का एनकाउंटर जरूरी है।

क्या है पूरा मामला?

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या 5 दिसंबर 2024 को हुई थी, और इस हत्याकांड में गोल्डी बरार समेत अन्य गैंग सदस्यों का नाम शामिल किया गया है। हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी बिश्नोई गैंग का हाथ होने का आरोप लगा है। राज शेखावत ने केंद्र सरकार से भी सवाल किया है कि बिश्नोई जैसे गैंगस्टर को पनाह क्यों दी जा रही है। इस वक्त बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है और उसने सलमान खान को धमकी भी दी थी।

Rajasthan Weather : दिवाली से पहले बिगड़ सकता है मौसम! कई जिलों को लेकर IMD का अलर्ट