इंडिया न्यूज़, दिल्ली : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में अपने तीसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया। इस दरम्यान सीएम गहलोत ने अपने बजट में कई बड़ी घोषणाएं कीं। जिसमें महिलाओं, छात्रों और युवाओं का खास ध्यान रखा गया है। बता दें, कुछ दिनों पूर्व सीएम गहलोत ने अपने आखिरी बजट के संदर्भ में कहा था कि उनका आगामी बजट छात्रों, महिलाओं, युवाओं , किसानों और दिव्यांगों को ध्यान में रखकर क्या जाएगा। जब सीएम गहलोत ने बजट पर बोलना शुरू किया तो वहीं बातें बहार निकल कर आई जो गहलोत ने पहले ही लिक कर दिया था। मालूम हो, सीएम गहलोत के पास प्रदेश के वित्त मंत्री का भी मंत्रालय है जिसके तहत उन्होंने बजट पेश किया। हालांकि वो जब उन्होंने बजट पढ़ना शुरू किया था वो लगातार 8 मिनट तक पिछले साल का बजट पढ़ते रहे। जब कैबिनेट में साथी मंत्री ने टोका तो सीएम ने भूल सुधार की। जब प्रदेश के लिए बजट का पिटारा खोला तो एलानों की झड़ी लगा दी।
बता दें, प्रदेश के सीएम और वित्त मंत्री गहलोत ने लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए अगले साल 19,000 करोड़ रुपये का महंगाई राहत पैकेज देने की घोषणा की है। इस पैकेज में गरीब परिवारों को हर माह नि:शुल्क फूड पैकेट, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर और घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली शामिल है। सरकार के अंतिम बजट में सीएम गहलोत ने 100 यूनिट तक बिजली फ्री करने के साथ रोडवेज में महिलओं के लिए 50 फीसदी तक किराए में छूट समेत कई एलान किए हैं।
गहलोत सरकार के बजट की प्रमुख घोषणाएं
-सीएम गहलोत ने दो लाख संविदा कर्मचारियों के लिए ने बड़ा एलान किया है। अब कॉन्ट्रैक्ट सर्विस रूल्स में पुराने अनुभव का लाभ मिलेगा। पहले का अनुभव गिना जाएगा।
-एग्रीकल्चर ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं के लिए 1000 ड्रोन उपलब्ध कराए जाने का एलान किया गया है। इसके अलावा किसानों के लिए टोंक में सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाए जाएंगे।
-राजस्थान में 60 हजार किसानों को ग्रीन हाउस और अन्य सुविधाओं के लिए एक हजार करोड़ का अनुदान दिया जाएगा। साथ ही जयपुर और जोधपुर में ऑर्गेनिक फॉर्म बनाए जाएंगे। इसके अलावा 5 हजार किसानों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सहकारी बैंकों से 3000 करोड़ के ब्याज ऋण मुक्त कराने का एलान किया है।
-सीएम गहलोत ने राजस्थान के 11 लाख किसानों को फ्री बिजली देने का एलान किया है। 2000 यूनिट तक किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। सीएम ने कहा कि खेती के लिए फ्री बिजली सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।
-कृषक कल्याण कोष 5000 करोड़ से बढ़ाकर 7000 करोड़ किया जाएगा। 5 करोड़ पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे।
-जयपुर में बनेगा जेएनवी मीडिया सेंटर एंड हब बनाया जाएगा। पत्रकारों को टैबलेट एवं लैपटॉप देने का एलान। इसके अलावा संविदाकर्मी स्थायी किए जाएंगे।
-राजस्थान में 100 यूनिट तक घरेलू बिजली फ्री मिलेगी। इसके अलावा 76 लाख उज्जवाला योजना के गैस उपभोक्ताओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
-राज्य में ओपीएस का दायरा बढ़ाया जाएगा। अब निगम, बोर्ड, आयोग और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को भी ओपीएस का लाभ दिया जाएगा। 90 हजार कर्मचारियों को होगा फायदा।