Leopard Ate Young Man Leopard took away the sleeping young man

इंडिया न्यूज, राजस्थान
Leopard Ate Young Man : प्रतापगढ़ क्षेत्र में दो युवकों पर तेंदुए ने हमला बोल दिया, जिसमें एक की मौत हो गई, वहीं दूसरे घायल युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। तेंदुआ अपने साथ युवक के शव को लेकर झाड़ियों में छुप गया। वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तेंदुए को पकड़ने के कई प्रयास किए गए। रात को कैमरा और कई पिंजरे लगाकर तेंदुए को पकड़ने के प्रयास किए गए। यहां तक कि पिंजरे में मृतक की शर्ट और मांस डाला गया ताकि जैसे ही तेंदुआ आए और फंस जाए। काफी मशक्कत के बाद तेंदुआ विभाग के जाल में फंस गया। जिसे रेस्क्यू कर सज्जनगढ़ के बायोलॉजिकल पार्क में छुड़वाया गया। बता दें कि अंबा गांव में कालिया (46) पुत्र ललिया मीणा अपने खेत पर बने मकान के ऊपर सो रहा था। सुबह खेत में तेंदुआ आया और मकान के ऊपर चढ़ गया। उसने युवक के पूरे शरीर को नोंच खाया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की बेटी सुबह चाय लेकर पहुंची तो खून देखकर होश फाख्ता हो गए।

Connect With Us : Twitter Facebook