India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगे हैं। सुलताना गांव की 55 वर्षीय छोटी बानो की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने चिड़ावा के जयपुर अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि महिला की मौत अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही का नतीजा है।
परिजनों का दावा लीवर में कट और पित्त की थैली खुली छोड़ दी
परिजनों के मुताबिक, करीब दो महीने पहले छोटी बानो को इलाज के लिए जयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से उनके लीवर में कट लग गया और पित्त की थैली को खुला छोड़ दिया गया, जिससे संक्रमण और मवाद भर गया। उनकी हालत बिगड़ने लगी, लेकिन जब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई तो महिला को जयपुर रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
डॉक्टर ने बोला केस बिगड़ गया था
मृतका के परिजनों ने डॉक्टर नरेंद्र गिल से बातचीत का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में डॉक्टर गिल यह स्वीकार करते नजर आ रहे हैं कि मामला बिगड़ने के बाद ही मरीज को जयपुर रेफर किया गया। महिला के शव को लेकर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे चिड़ावा थानाधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने समझाइश के बाद परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए राजी किया।