India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan By Election: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है। कांग्रेस को अपनी पांच सीटों में से सिर्फ दौसा में जीत मिली है। कांग्रेस प्रत्याशी की 2300 वोटों से जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीना ने दोबारा मतगणना की मांग की, जिसे कलेक्टर ने मान लिया है। जबकि भाजपा पांच सीटें जीतने में सफल रही।
उपचुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन खराब
एकमात्र सलूंबर सीट पर उसे कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा। यहां भाजपा की शांता मीना ने भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कुमार कटारा को 1285 वोटों से हराया। चौरासी सीट पर भारत आदिवासी पार्टी ने अपनी जीत बरकरार रखी है। यहां बीएपी के अनिल कुमार कटारा ने भाजपा के कारीलाल को 24370 वोटों से हराया। उपचुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन खराब रहा।
कनिका बेनीवाल खींवसर से चुनाव हारी..
हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल खींवसर से चुनाव हार गईं, इस नतीजे से किरोड़ी लाल मीना की साख को बड़ा झटका लगा है कांग्रेस की इस परंपरागत सीट पर सबसे बड़ी जीत भाजपा के राजेंद्र भांभू को मिली। सलूंबर में भाजपा 2013 से जीतती आ रही है