India News(इंडिया न्यूज) Rajasthan News : राजस्थान के बालोतरा जिले में एक युवती के प्रेम विवाह से नाराज उसके परिजनों ने उसे रास्ते से अगवा कर लिया. युवती अपने पति के साथ मंदिर जा रही थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसके माता-पिता समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसे सकुशल बरामद भी कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक विवाहिता अपने पति और ससुराल के अन्य सदस्यों के साथ ऑटोरिक्शा में मंदिर जा रही थी. उसी दौरान उसके माता-पिता के साथ कुछ लोग आए. उन्होंने जबरन ऑटोरिक्शा रुकवाया और युवती को बाहर खींच लिया. इसके बाद वे उसे जबरन अपने साथ दूसरी कार में लेकर वहां से चले गए. वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया, जो बाद में वायरल हो गया. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और जिस कार में युवती मौजूद थी उसे राजस्थान-गुजरात सीमा के पास सिरोही जिले में रोक लिया गया.
प्रेम विवाह करने वाले जोड़े ने अपने लिए सुरक्षा की मांग की है. इसके बाद उन्हें सुरक्षा मुहैया करा दी गई है. इस मामले में आगे की जांच जारी है. दरअसल, बालोतरा जिले के रहने वाले कुलदीप ने 11 नवंबर को हनुमान मंदिर में पास के कस्बे की रहने वाली मंजू से शादी की थी. कुलदीप दूसरी जाति का है, इसलिए लड़की के परिजन इस शादी से नाराज थे. शादी के बाद दंपत्ति ने हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए एसपी से भी मुलाकात की थी. पीड़ित पति कुलदीप का आरोप है कि सुरक्षा मांगने के बावजूद पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.
हालांकि, पुलिस का कहना है कि दंपत्ति को समय-समय पर सूचना देने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वे बिना बताए मंदिर के लिए निकल गए. इस घटना का एक वीडियो भी पिछले कुछ घंटों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्कॉर्पियो में आए बदमाश एक टैक्सी को रुकवाते हैं. फिर वे लड़की को जबरन टैक्सी से उतारते हैं और सड़क पर घसीटते हुए स्कॉर्पियो में डाल लेते हैं. इस दौरान लड़की चीखती-चिल्लाती नजर आ रही है.
राजस्थान में हनुमान की हार ने बीजेपी की खुशी को किया डबल, दशकों पुराने किले को नहीं बचा पाए बेनीवाल
India News (इंडिया न्यूज),IRCTC Down Railway: गुरुवार को भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट…
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 10वें ओवर के बाद विराट कोहली सामने से आते हैं…
India News (इंडिया न्यूज), Maha Kumbh 2025: 13 जनवरी शुरू होने वाले महाकुंभ 2025 की…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर शुरू हुआ,…
कैराना और शामली की पॉलिटिक्स में हसन परिवार की कमान संभाल रहीं इकरा चौधरी शालिनी…
Mrityu Koop: त्तर प्रदेश के संभल जिले में कुएं और बावड़ियां मिलने का सिलसिला जारी…