India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Madan Dilawar: मंत्री मदन दिलावर आज (25 सितंबर) रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र के खेड़ली ग्राम पंचायत से कोटड़ी गांव जा रहे थे। टूटी सड़क देखकर वे भड़क गए। उन्होंने गाड़ी रुकवाई और अधिकारियों को फटकार लगाई। खेड़ली ग्राम पंचायत के सरपंच मोनू गौतम और पंचायत समिति प्रतिनिधि राजीव मेघवाल ने कहा कि यह सड़क 8 महीने पहले ही बनी है। इतने कम समय में सड़क टूट गई।

“कोई भी दोषी बख्शा न जाए”

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता राजस्थान सरकार जयपुर मुकेश भाटी को फोन किया। मंत्री ने फोन पर कहा, “मैं खेड़ली से कोटड़ी गांव तक मिसिंग लिंक रोड पर खड़ा हूं। सड़क को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे यहां सड़क बनी ही नहीं है। नई बनी सड़क पूरी तरह से टूट गई है। यह गंभीर मामला है। इसकी तुरंत जांच करें। कोई भी दोषी बख्शा न जाए।”

इस देवता ने पांडवों को दिया था यह श्राप, जानें कलियुग में कहां हुआ पुनर्जन्म?

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर हुये गुस्सा

उन्होंने कहा कि यदि सड़क निर्माण करने वाली कंपनी मिलन कंस्ट्रक्शन कंपनी को 1 करोड़ 60 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है तो पूरी सड़क का पुनर्निर्माण कराया जाए, अन्यथा पूरी राशि वसूल की जाए। यदि भुगतान नहीं किया गया है तो इस कंपनी का भुगतान रोका जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट पेश की जाए। मंत्री दिलावर ने कहा कि भ्रष्टाचार और मिलीभगत किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Delhi Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली की महिलाओं को मिलेगें 1 हजार रुपये प्रति माह! योजना में बड़ा अपडेट