India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Rajasthan: पूर्ववर्ती की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में 17 नए जिले बनाये थे।BJP सरकार अब उनका रिव्यु कर रही है। बता दें कि रविवार को BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया था कि 5-6 ज़िलों को समाप्त करने को लेकर बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि सांचौर और केकड़ी जैसे ज़िलों की कोई उपयोगिता नहीं होगी। और इनके बनने के लिए कोई मापदंड पूरा नहीं करते। राठौड़ के इस बयान पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई ने बताया कि मदन राठौड़ के बयान की बड़ी कड़ी निंदा करता हूं।सांचौर जिला है और जिला ही रहेगा।
मंत्री सुखराम विश्नोई विश्नोई ने बताया कि अंतिम सांस तक सांचौर को जिला बनाए रखने की लड़ाई जारी रखेंगे। जितने भी नए ज़िले बनाए गए हैं उसमें सभी में सांचौर जिला मुख्यालय से सबसे ज्याद दूरी पर है। सांचौर जिला बनने के लिए सारे मापदंड पूरे करता है। कमेटी की रिपोर्ट आने से ठीक पहले ही मदन राठौड़ का बयान बताता है कि उनकी नियत में ही बड़ी खोट है। विश्नोई ने बताया कि किसी भी सूरत में सांचौर ज़िले के साथ छेड़-छाड़ बर्दाश्त नहीं होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मदन राठौड़ ने बताया था कि 1-1-विधानसभा के जिले बना दिए है।दूदू, केकड़ी और सांचौर का उदाहरण देते हुए बताया कि आप ही बताइए यह किस तरह से सही है। राठौड़ ने कहा था कमेटी ने इसका गहराई से अध्ययन किया है और कई जिले हैं, जिनकी मांग सही भी है, वो जिले रहेंगे, बाकी जिलों को हम खत्म करेंगे।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज), Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले…