इंडिया न्यूज़, राजस्थान।
Major Accident In The Infant Nursery Of Government Amritkaur Hospital : ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के मदर एंड चाइल्ड विंग की शिशु नर्सरी में सोमवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। शिशु नर्सरी में वार्मर की हीट बढ़ने के कारण दो मासूमों की मौत हो गई। वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही चिकित्सालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही उपखण्ड अधिकारी राहुल जैन, सहायक पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा मय जाप्ते के चिकित्सालय पहुंच गए। फिलहाल हादसे का कारण तकनीकी फाल्ट बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शिशु नर्सरी के एक वार्मर में सोमवार को अचानक हीट बढ़ गई। जिसके कारण वार्मर पर भर्ती दो नवजात शिशुओं की हालत बिगड़ गई। मौके पर तैनात स्टाफ को भनक लगते हीतुरंत अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी। जिसके बाद पीएमओ डॉ एसएस चौहान, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ पीएम बोहरा, डॉ एमएस चांदावत, डॉ अशोक जांगिड़ आदि मौके पर पहुंचे। शिशु रोग विशेषज्ञों ने दोनों बच्चों की जांच कर उन्हें उपचार देने का प्रयास किया, लेकिन दोनों बच्चों को बचाया नहीं जा सका।
Major Accident In The Infant Nursery Of Government Amritkaur Hospital
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube