India News (इंडिया न्यूज),Train Accident:राजस्थान के सवाई माधोपुर स्टेशन के पास रेल हादसा हुआ है।आपको बता दें कि यहां गुरुवार शाम (9 जनवरी) को 1 मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। बताया जाता है कि यह मालगाड़ी कोटा से राजधानी दिल्ली की ओर जा रही थी। सवाई माधोपुर स्टेशन के पास 3 महीने के अंदर यह दूसरा हादसा है जब मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे हैं। इससे पूर्व अक्टूबर 2024 में भी यार्ड में ही 1 मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी।
आपको बता दें कि सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार शाम को उस वक्त चारो तरफ हड़कंप मच गया, जब कोयले से भरी 1 मालगाड़ी के 4 डिब्बे अचानक पटरी से नीचे उतर गए। सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे अधिकारी दौड़ पड़े और घटना का जायजा लेकर राहत कार्य शुरु किया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जानकारी के अनुसार कोटा से चलकर दिल्ली 1 मालगाड़ी जा रही थी, जिसके सभी रैक में कोयला भरा था। मालगाड़ी जैसे ही सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन से गुजरी तभी यार्ड के पास ही अचानक पटरी बदलते समय 4 डिब्बे एक के बाद एक पटरी से नीचे उतर गए। जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारी, जीआरपी तथा RPF के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। गनीमत यह रही कि इसमें कोई जनहानि घटित नहीं हुई। साथ ही रेलवे ट्रैक भी बाधित नहीं हुआ। अन्य सभी ट्रैक से गाड़ियों का आवागमन लगातार जारी है। रेलवे के तकनीकी अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल में लग गए हैं। दुर्घटना में 1 पटरी भी पूरी तरह से टूटी हुई मिली है। ऐसे में रेलवे विभाग के अधिकारी कई एंगल से घटना की जांच में लगे हैं।
CM विष्णुदेव साय चालिहा उत्सव में हुए शामिल, भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद..
Today Rashifal of 10 January 2025: इस एक राशि की किस्मत में आएगा भरपूर रोमांस…
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…