राजस्थान

Rajasthan: राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर के अभिनंदन समारोह में कई दिग्गज होंगे शामिल, इतने लोगों की आने की उम्मीद

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के दिग्गज नेताओं में शुमार और प्रधानमंत्री मोदी के सिपहसालारों में से एक ओम माथुर को सिक्किम का राज्यपाल बनाए जाने के बाद राजस्थान के नेताओं के द्वारा माथुर का नागरिक अभिनंदन किया जा रहा है।

प्रदेश स्तर के कई दिग्गज नेता शामिल

3 सितंबर जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में जाने-माने वरिष्ठ नेता ओम माथुर का नागरिक अभिनंदन किया जा रहा है। तो वहीं, इस स्वागत समारोह के लिए गठित की हुई कमेटी में कई दिग्गज नेता भाजपा के प्रदेश स्तर के इसमें शामिल हैं, जिनके द्वारा इस कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार की गयी है। बहरहाल, इस कमेटी में मुख्य तौर पर पूर्व नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर, अशोक परनामी, पूर्व सांसद रामचरण वोहरा, उप महापौर पुनीत कर्णावत सहित कई नाम शामिल हैं। वहीं, इस नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए एक प्रेसवार्ता भी की गई है, जिसमें अशोक परनामी व राजेंद्र राठौर तो नहीं पहुंच सके मगर बाकी के सभी दिग्गज नेता वहां उपस्थित थे।

हजारों लोगों के आने की उम्मीद

तो वहीं, कार्यक्रम में लगभग 4 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। माथुर को राज्यपाल बनाए जाने पर इस तरह का भव्य आयोजन किया जाना कई लोगों के गले से उतर नहीं रहा है क्योंकि इससे पहले राजस्थान से ही गुलाबचंद कटारिया को भी पंजाब का राज्यपाल बनाया जा चुका है। तो वहीं, ओम माथुर राजस्थान के एक छोटे से शहर से देश की शीर्ष राजनीति में अपनी जगह बनाने वाले नेता रहे हैं परंतु राजस्थान से ही भैरोंसिंह शेखावत उपराष्ट्रपति रहे हैं और वर्तमान में जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति हैं।

Prakhar Tiwari

Recent Posts