India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Train: कोटा जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पश्चिम रेलवे के बड़ौदा और रतलाम मंडल में भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। दर्जनों ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं, जिससे हजारों यात्रियों को आने जाने में कड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पटरियों पर बारिश का पानी भर रहा है ऐसे में रेल हादसे का खतरा भी है। जिसके चलते ही कुछ ट्रेने रद्द कर दी गई है।
कई ट्रेनों के देरी से आने पर टिकट निरस्त यात्रियों का कहना है कि बड़ौदा में ट्रैक पर पानी भरा होने के कारण इस ट्रेन को आनंद और गोधरा के रास्ते लाया जा सकता था। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण रूट बदल दिया गया और यह ट्रेन 11 घंटे देरी से पहुंची। बुधवार को रतलाम-कोटा मेमू ट्रेन (19103) भी निरस्त रही। बांद्रा-बरौनी अवध ट्रेन (19037) के बारे में रात 10 बजे तक कोई सूचना नहीं थी। यह ट्रेन बड़ौदा और नागदा के बीच निरस्त थी और दूसरे रूट से चलाई जा रही थी। बाद में इस ट्रेन को वापस रतलाम तक चलाया गया। लेकिन कोटा में इस ट्रेन के आने के समय के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ऑनलाइन यह भी कहा जा रहा है कि ट्रेन बदले हुए रूट से चलाई जाएगी, लेकिन समय के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुंबई-हरिद्वार देहरादून (19019) करीब आठ घंटे देरी से चल रही है। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय शाम 5.25 बजे की जगह दोपहर 1.30 बजे कोटा पहुंची।
मुंबई-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल (12903) करीब चार घंटे की देरी से सुबह 11 बजे कोटा पहुंची। बांद्रा-निजामुद्दीन गरीब रथ राजधानी (19909) सवा दो घंटे की देरी से सुबह 6.30 बजे, मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट (12955) साढ़े तीन घंटे की देरी से सुबह 11.25 बजे, मुंबई-दिल्ली तेजस राजधानी (12951) डेढ़ घंटे की देरी से सुबह 4.40 बजे, मुंबई-दिल्ली अगस्त क्रांति राजधानी डेढ़ घंटे की देरी से सुबह 5.40 बजे तथा हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (12475) अपने निर्धारित समय रात 11.15 बजे से सात घंटे की देरी से सुबह 6.05 बजे कोटा पहुंची।
‘नमाज और कुरान’ पर ये क्या बोल गईं Nora Fatehi? आयात और जप से जुड़ा है मामला
दिल्ली से आने वाली ट्रेनें भी देरी से चलीं। बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस सवा तीन घंटे की देरी से दोपहर 3.22 बजे कोटा पहुंची। हरिद्वार-बांद्रा देहरादून (19020) नागदा से सूरत तक रद्द रही। श्री माता वैष्णो देवी कटरा-मुंबई (12472) रतलाम से सूरत तक रद्द रही। इन ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाया गया। जयपुर-बांद्रा सुपरफास्ट (12956) तीन घंटे की देरी से रात 8.15 बजे कोटा पहुंची। ट्रेनों के विलंबित होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने बताया कि बार-बार आग्रह के बाद भी रेलवे की ओर से ट्रेनों की देरी और उनके सही प्रस्थान समय के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही थी। कई ट्रेनों की जानकारी ऑनलाइन नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) पर भी उपलब्ध नहीं थी। इससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई
Salman Khan डांस वीडियो पर बुरी तरह हुए ट्रोल, देखकर लोग बोले ‘अब तो पेट दिख रहा है भाईजान’
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…