इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) :आज दिल्ली के जंतर मंतर पर “संकल्प मार्च” का आयोजन किया जाएगा,इसका आह्वान बीजेपी नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने किया है,जंतर मंतर पर यह मार्च आज शाम 5 बजे रखा गया है,इस मार्च के दौरान आतंक के विनाश का संकल्प लिया जाएगा.

बीते दिनों राजस्थान के पुराने उदयपुर शहर में कन्हैयालाल नाम के युवक की हत्या रियाज़ अंसारी और गोस मुहम्मद द्वारा कर दी गई थी क्योंकि कन्हैयालाल ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन किया था,बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कन्हैयालाल के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान भी किया है, साथ ही कन्हैयालाल के साथी ईस्वर सिंह जो की घायल है उन्हें सहायता देने का भी ऐलान किया है.