India News (इंडिया न्यूज़), MiG-21 Grounded, राजस्थान : MiG-21 आए दिन सुर्खियों मे बना रहता है। और उसका कारण है इस विमान का लगातर क्रैस होना। ऐसे में इसे लेकर भारतीय वायुसेना (IAF) ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें IAF) ने MiG-21 के पूरे बेड़े की उड़ान पर ही रोक लगा दी है। इस फैसले को कुछ दिन पहले राजस्थान में MiG-21 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद किया है। IAF के अनुसार इस बेड़े के विमानों पर उड़ान भरने की रोक तब तक जारी रहेगी जबतक राजस्थान में हुए हादसे के पीछे के कारणों का पता ना लग जाए।
गौरतलब है 8 मई को राजस्थान के एक गांव में MiG-21 बाइसन विमान के क्रैस हो जाने से 3 लोगों की जान चली गई थी। ये पहली बार नहीं था जब इस विमान के साथ ऐसी कोई दुर्घटना हुई है। आए दिन MiG-21 के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरे सुनने को मिल ही जाती है। वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि MiG-21 विमान के बेड़े को तब तक के लिए ग्राउंडेड किया गया जब तक बीते दिनों हुए क्रैश मामले की जांच पूरी ना हो जाए और क्रैश किस वजह से हुआ इसका पता ना चल जाए।
MiG-21 फाइटर जेट वेरिएंट को भारतीय वायु सेना में पांच दशक पहले शामिल किया गया था और अब इसे चरणबद्ध तरीके से वायुसेना से बाहर किया जाना है। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना में केवल तीन MiG-21 स्क्वाड्रन काम कर रहे हैं और उन सभी को 2025 की शुरुआत में चरणबद्ध तरीके से हटा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें – G-7 Group Summit: G7 देशों के संयुक्त बयान पर..तिलमिला उठा चीन…जताया विरोध
India News(इंडिया न्यूज)UP News: उत्तर प्रदेश से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आजमगढ़…
Sambhal SP Viral Video: संभल हिंसा के दौरान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल…
India News (इंडिया न्यूज़),Jalore News: जिले के सायला थाना क्षेत्र के युवक एक महीने पहले…
India News HP(इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut : मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रनौत…
India News (इंडिया न्यूज़) UP New: यूपी के गोरखपुर से हैरान करने वाला मामला सामने…
AR Rahman से तलाक के बाद पत्नी को 2,000 करोड़ रुपये में से कितना फीसदी…