India News(इंडिया न्यूज) Rajasthan Crime: राजस्थान के बीकानेर जिले में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिस होटल में पुलिस उसे उत्तर प्रदेश से बरामद करने के बाद रुकी थी। नाबालिग के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना उसी होटल में हुई, जहां पुलिस उसके साथ रुकी थी।

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि बीकानेर के देशनोक थाने में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था और बीकानेर पुलिस की एक टीम ने लड़की को आरोपी के साथ अयोध्या में बरामद कर ट्रेन से बीकानेर ले आई। पुलिस ने बताया कि हेड कांस्टेबल, 1 कांस्टेबल, 1 महिला कांस्टेबल, नाबालिग लड़की और आरोपी 10 अक्टूबर को तड़के करीब साढ़े तीन बजे ट्रेन से बीकानेर के नोखा रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन के पास एक होटल में रुके। नोखा सर्किल ऑफिसर हिमांशु शर्मा ने बताया कि सुबह वे देशनोक थाने के लिए रवाना हुए, जहां पीड़ित लड़की के बाल कल्याण समिति और बाद में मजिस्ट्रेट द्वारा बयान दर्ज किए गए।

पुलिस टीम होटल में रुकी

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज अपहरण के मामले में दुष्कर्म की धारा जोड़ी जाएगी तथा जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम 3-4 घंटे होटल में रुकी, इस दौरान पीड़िता महिला कांस्टेबल के साथ रही जबकि हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और आरोपी एक साथ अलग कमरे में रुके। नोखा एसएचओ हंसराज ने बताया कि महिला कांस्टेबल की तबीयत खराब होने के कारण पुलिस टीम होटल में रुकी थी।

MP News: आतंक के हमले में इंजीनियर की हुई मौत! परिजनों को 5 लाख देने का CM यादव ने किया ऐलान