Miracle in Shiva Temples शिव मंदिरों में चमत्कार, भोलेनाथ ने अरोगा दूध, नंदी महाराज ने पिया पानी
अभिषेक जोशी, उदयपुर : कहते है भक्ति अंधी होती है लेकिन भक्ति की शक्ति के आगे सब फेल है। जब इंसान किसी की भक्ति में लीन होता है तो उसे इर्द – गिर्द कुछ दिखाई नहीं देता। शनिवार को उदयपुर के शिव मंदिरों में एक अनूठा वाकया देखने को मिला। शिव मंदिरों में भक्ति, आस्था और श्रद्धा की अनूठी तस्वीरें देखी गई।
एक तरफ जहां नंदी महाराज की मूर्ति पानी पी रही थी तो वहीं दूसरी ओर भोलेनाथ दूध अरोगते दिखाई दिए। शहर के धानमंडी क्षेत्र में पातालेश्वर महादेव द्वारा दूध पीने की सूचना जैसे ही शहर में फैली तो देर शाम भक्त पानी की कटोरी लेकर पहुंचने लगे। भक्ति की शक्ति के साथ श्रद्धा – आस्था की यह अनूठी तस्वीरें सिर्फ भारत में ही देखने को मिल सकती है।
मंदिर पहुंचें भक्तों ने बताया कि नंदी महाराज द्वारा पानी पीने की ऐसी घटना किसी चमत्कार से कम नहीं है। लोगों ने भी इस तरह का चमत्कार कभी नहीं देखा। आपको बता दें कि शनिवार को मध्यप्रेदश में भी शिव मंदिरों में नंदी के पानी पीने की तस्वीरें सामने आई है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह कोई चमत्कार से कम नहीं है।
Read More : IND Won Davis Cup Playoff by 4-0 भारत ने डेनमार्क को 4-0 से हराकर डेविस कप विश्व ग्रुप 1 चरण में बनाई जगह
Connect With Us: Twitter Facebook