India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ शहर के बस स्टैंड इलाके में आज दिनदहाड़े शराब की दुकान पर फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई। घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है, जब झालावाड़ शहर के बस स्टैंड इलाके में स्थित शराब की दुकान पर दो बाइक पर सवार 5 बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी। हालांकि सेल्समैन ने तत्परता से काउंटर के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई, लेकिन गोली लगने से दुकान में रखी शराब की कई बोतलें टूट गईं।
क्या है पूरा मामला
घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं, शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीना कोतवाली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस द्वारा आसपास की दुकानों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना के संबंध में शराब की दुकान के सेल्समैन भोला ने बताया कि एक सप्ताह पहले कुछ बदमाश आए थे और उससे रंगदारी मांगी थी और न देने पर धमकी दी थी।
खिलाफ मामला दर्ज
उक्त मामले में उसने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। इस मामले में आज दो बाइक पर सवार कुल 5 बदमाश दुकान के बाहर आए और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। किसी तरह उन्होंने नीचे बैठकर अपनी जान बचाई, लेकिन दुकान में रखे शराब के कार्टन टूट गए। दुकान मालिक की ओर से पांच नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीना ने बताया कि दुकान मालिक ने कुछ नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज), Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर के…
GST Council Meeting Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 55वीं…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने एलजी के आदेश पर कार्रवाई करते…
India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: भागलपुर में आयोजित कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बीते शनिवार को सुरक्षाबलों…
Reason Of TV Actors Replacement: कलाकारों के बदले जाने से शो की लोकप्रियता पर गहरा…