विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, सीएम से मांगा इस्तीफा
इंडिया न्यूज, जयपुर:
राजस्थान के अलवर जिले में मॉब लिचिंग की वारदात सामने आई है। यहा अलवर में बड़ौदामेव पुलिस थाना क्षेत्र के मीना का बास गांव में भीड़ ने किशोर को इतनी बुरी तरह से पीटा की उसकी मौत हो गई। किशोर की गलती सिर्फ इतनी थी कि जब वह टूटी सड़क से बाइक को बचाकर निकल रहा था तो बाइक एक बच्ची से टकरा गई। हालांकि इसमें बच्ची को कोई चोट नहीं आई। राज्य में इस तरह की वारदात के बाद विपक्ष ने प्रदेश में बदहाल होती कानून व्यवस्था की दुहाई देते हुए सीएम से इस्तीफे की मांग की है।
15 सितंबर को दलित नाबालिग बाइक पर अपने घर जा रहा था। रास्ते में उसकी बाइक मेव समाज की 10 वर्षीय बच्ची से टकरा गई। इस पर बच्ची के साथ जा रही महिलाओं ने बाइक सवार से मारपीट शुरू कर दी। कुछ ही देर में समुदाय विशेष के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और किशोर को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। भाजपा ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जवाब मांगा है।
किशोर से मारपीट की सूचना मिलने पर जब उसके परिजन मौके पर पहुंचे तो उसकी हालत काफी गंभीर थी। परिजन किशोर को स्थानीय अस्पताल ले गए 16 सितंबर को तबीयत बिगड़ने पर किशोर को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया । उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी शनिवार देर शाम मौत हो गई ।
हमलावरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने रविवार दोपहर बाद शव अलवर-भरतपुर मार्ग पर रखकर विरोध जताया। मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता एवं आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। मृतक के पिता ओमप्रकाश ने रसीद, मुबीना, साजेत पठान और तीन अन्य के खिलाफ मारपीट एवं हत्या का केस दर्ज कराया है।
India News (इंडिया न्यूज),MP High Court On Slaughter House: MP हाई कोर्ट ने मंदसौर शहर…
India News (इंडिया न्यूज),Patna University: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से पटना विश्वविद्यालय…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ तैयारी की सोमवार को समीक्षा…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…