India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक हुई। 12 नए स्मार्ट औद्योगिक शहरों को मंजूरी दी गई है। इसमें जोधपुर और पाली भी शामिल हैं। ये शहर 1578 एकड़ में विकसित किए जाएंगे। पश्चिमी राजस्थान की तस्वीर बदलेगी। युवाओं को रोजगार मिलेगा। पश्चिमी राजस्थान के टेक्सटाइल, हैंडीक्राफ्ट और एग्रो इंडस्ट्रीज मुख्य रूप से प्रभावित होंगे। नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट प्रोग्राम (एनआईसीडीपी) के तहत 28 हजार 602 करोड़ रुपए का निवेश आने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आभार जताया है।

सीएम – युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम के तहत 12 नई परियोजनाओं के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, जिसमें प्रदेश के जोधपुर-पाली भी हैं। इस निर्णय से हमारे जोधपुर-पाली क्षेत्र का औद्योगिक रूप बदलेगा। युवाओं को रोजगार के मौके मिलेंगे। क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक उत्थान भी संभव होगा। विकसित भारत-विकसित राजस्थान के लक्ष्य को गति देने में यह निर्णय महत्वपूर्ण साबित होगा।

Aaj Ka Rashifal: मकर और वृश्चिक के लिए अच्छा होगा आज का दिन, जानें कैसा होगा बाकि राशियों का दिन

पीएम जनधन योजना ने आम लोगों को मिला लाभ

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जनधन योजना को 10 वर्ष पूरे हो गए हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की दूरदर्शी सोच के कारण यह योजना देश में क्रांति बनकर उभरी है। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री जनधन योजना ने देश के लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत धनराशि हस्तांतरित करके लाभार्थियों को वित्तीय संबल प्रदान किया है।

Delhi Rain: दिल्ली-NCR में भारी बारिश, IMD ने जारी की अपडेट